अगली ख़बर
Newszop

मारवाड़ी युवा मंच और जागृति महिला शाखा ने वॉकथॉन का किया आयोजन

Send Push

image

-स्वस्थ हृदय के लिए सुबह पैदल चलना बहुत लाभदायक : ऋषभ रामपुरिया

रांची, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मारवाड़ी युवा मंच, रांची दक्षिण शाखा और जागृति महिला शाखा के संयुक्त तत्वाधान में sunday को वॉकथॉन कार्यक्रम का आयोजन हिनू चौक से एयरपोर्ट पार्क तक किया गया. इस दौरान एयरपोर्ट पार्क के पास आमजनों के रक्तचाप, मधुमेह और वजन की निशुल्क जांच की गयी.

एयरपोर्ट पार्क के पास हार्मनी हेल्थ केयर की टीम ने लगभग 80 लोगों की जांच की. कार्यक्रम के दौरान नेचुरल जूस का वितरण भी सदस्यों के बीच किया गया. जूस में करेला, आंवला, लौकी, खीरा, पुदीना, धनिया पत्ता, नींबू सहित अन्य लाभकारी फल एवं सब्जियां शामिल थीं. मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष ऋषभ रामपुरिया ने इस मौके पर कहा कि स्वस्थ हृदय के लिए सुबह पैदल चलना बहुत लाभदायक होता है.

मंच के राष्ट्रीय कार्यक्रम को मारवाड़ी युवा मंच, रांची दक्षिण शाखा एवं महिला जागृति शाखा ने भव्यता के साथ अपने शाखा में संपन्न कराया. मंच के पूर्व सदस्य स्वर्गीय मुकेश शारदा की स्मृति में पौधारोपण का कार्यक्रम भी एयरपोर्ट पार्क के थाना परिसर में किया गया. कार्यक्रम के अतिथि श्यामू पंडित की ओर से पौधारोपण कर उसका शुभारंभ किया गया. दो मिनट का मौन रखकर और पौधारोपण दिवंगत मुकेश शारदा को मंच के सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित की.

इससे पूर्व कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन हिनू चौक के समीप मां दुर्गा के मंदिर परिसर से मंच के अध्यक्ष ऋषभ रामपुरिया, सचिव राघव शारदा, कोषाध्यक्ष रामचंद्र अग्रवाल, महिला जागृति शाखा की अध्यक्ष प्रमिला श्रॉफ, सचिव खुशबू शारदा ने अतिथि एवं पूर्व अध्यक्ष का स्वागत कर किया.

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मंच के पूर्व अध्यक्ष रोहित शारदा, बालवीर जैन, संजय कुमार अग्रवाल,कृष्ण कुमार अग्रवाल, संजय अग्रवाल, राजीव केडिया , मोनू नाहटा अनिल सराफ, मम्मजी जैन सहित अन्य शामिल थे.—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें