वाराणसी,07 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित सोन चिरैया स्व सहायता समूह व गुलाबो माता स्व सहायता समूह की 11 प्रतिनिधि महिलाओं ने गुरूवार को 105 राखियों का एक पैकेट वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल को सौंपा। राखियों का यह पैकेट भारतीय डाक विभाग के माध्यम से देश के सुदुरवर्ती क्षेत्र और सरहद पर तैनात सेना के जवानों को भेजा जाएगा।
राखी तैयार करने वाली महिलाए दीनदयाल आजीविका योजना (शहरी) के अंतर्गत विभिन्न संगठनों के माध्यम से अपने जीविका चलाने का कार्य करती हैं। पोस्ट मास्टर जनरल (पीएमजी)कर्नल विनोद कुमार ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि सभी राखी सैनिकों के पास सुरक्षित पहुंचाई जायेंगी। ताकि सैनिकों को भावनात्मक रूप से और अधिक शक्ति का एहसास हो सके। कर्नल विनोद ने बताया कि गत वर्ष सिर्फ तीन हज़ार राखी लिफ़ाफ़े की बिक्री हुई थी। इस साल केवल पंद्रह दिनों में ही एक लाख से अधिक राखी लिफाफों की बिक्री हो चुकी है। इस बार दो लाख से ज़्यादा राखी लिफ़ाफ़े बेचने का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने स्व सहायता समूहों को डाकघर की बचत योजनाओं की जानकारी दी तथा उनके लिए आवश्यक बीमा योजनाओं का भी उल्लेख किया। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे अपने लिए बेहतर विकल्प के रूप में अपनी सोच को बदलें और बड़ा लक्ष्य बनाएं ।राखी सौंपने के इस कार्यक्रम में सीमा विश्वकर्मा ओम शांति समूह, सुशीला शर्मा आकृति समूह, कुसुम देवी सरस्वती माँ समूह, सरिता सती माँ समूह तथा मोनी पूर्वांचल समूह शामिल रही।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
वॉट्सऐप पर भेजते थे फोटो, गोरे रंग का रेट ज्यादा, गाजियाबाद में धरा गया ऑन डिमांड बच्चा चुराने वाला गैंग
पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट: बेहतर ब्याज और सुरक्षा का विकल्प
Delhi News: दिल्ली के खिलाड़ियों की बल्ले-बल्ले, सीएम रेखा गुप्ता ने एक नए विभाग का किया एलान
Stocks to Buy: आज ITI Ltd और Caplin Point समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के सिग्नल
मॉर्निंग की ताजा खबर, 08 अगस्त: पुतिन से मिले डोभाल, राहुल का चुनाव आयोग पर वार, अमित शाह सीता मंदिर की आधारशिला रखेंगे... पढ़ें अपडेट्स