चंडीगढ़, 15 मई . पंजाब पुलिस
ने जेल से चल रहे तस्करी के रैकेट का भंडाफोड़ किया है. आरोपित जेल से ही तस्करी की
गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे.
पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने गुरुवार को
सोशल मीडिया एक्स पर यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपित संगरूर जेल से ही तस्करी
की गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे. पुलिस महानिदेशक ने बताया कि एक जानकारी के
आधार पर जेल में छापेमारी की गई. इस दौरान नौ मोबाइल फोन, चार स्मार्टवॉच, 50 ग्राम अफीम और अन्य प्रतिबंधित सामान बरामद
किए गए. प्रारंभिक जांच में एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की संलिप्तता सामने आई है. यह कर्मचारी जेल में बंद कैदियों के लिए तस्करी गतिविधियों को सुविधाजनक बनाने में मदद करता था.
डीजीपी ने बताया
कि पुलिस की जांच में सामने आया है कि अमृतसर से तस्करी में पकड़े गए मनप्रीत सिंह
से इसके तार जुड़ रहे है जो कैदी गुरविंदर सिंह का सहयोगी है, जो वर्तमान में संगरूर जेल में बंद है. मनप्रीत सिंह के कब्जे से पुलिस ने
4 किलोग्राम हेरोइन, 5.5 लाख रुपये की
ड्रग मनी, एक ग्लॉक पिस्तौल बरामद की.
डीजीपी के मुताबिक
जांच के दौरान संगरूर जेल के डीएसपी सुरक्षा गुरप्रीत सिंह को जेल के अंदर तस्करी
गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. वह परिसर में ड्रग्स
और मोबाइल फोन की तस्करी में सक्रिय रूप से शामिल पाए गए और अपने परिवार के
सदस्यों से जुड़े खातों के माध्यम से भुगतान प्राप्त कर रहे थे. डीजीपी ने
बताया कि जेल से चल रहे तस्करी गैंग की जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं. इस मामले
में लिप्त आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
—————
शर्मा
You may also like
सेमीकंडक्टर का 'सुपर हब' बन रहा उत्तर प्रदेश, दो हजार लोगों को मिलेगा प्रत्यक्ष रोजगार : यीडा सीईओ
माधुरी दीक्षित के जन्मदिन के अनोखे जश्न का गवाह बना जमशेदपुर, फैन ने कराई 3 गरीब लड़कियों की शादी
इंदौर पुलिस मंत्री विजय शाह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी
सुप्रीम कोर्ट के 'फैसले' पर राष्ट्रपति मुर्मू ने पूछा सवाल, सीएम स्टालिन बोले- हम पूरी ताकत से लड़ेंगे लड़ाई
'जो जीता वही सिकंदर' हुई री-रिलीज, पूजा बेदी ने फैंस से पूछा मजेदार सवाल