Next Story
Newszop

विधानसभा अध्यक्ष ने किया डिग्गी बाजार की होटल नाज का निरीक्षण

Send Push

अजमेर, 5 मई . विधान सभा अधक्ष वासुदेव देवनानी ने सोमवार को अजमेर के डिग्गी बाजार स्थित होटल नाज पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने नगर निगम और फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश भी दिए. भविष्य में ऐसी घटनाओं के नहीं होने के संबंध में सभी होटलों को सर्वे कराए जाने व जांच किए जाने का आदेश जारी किया.

गौरतलब है कि तीन दिन पहले डिग्गी बाजार की इस होटल में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई थी. वहीं होटल की पांचवीं मंजिल से कूदने और जख्मी होने पर चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इनमें से दो जनों की स्थिति आज भी नाजुक बनी हुई है. एक महिला फायरकर्मी के भी बेहोश होने पर उसे भी उपचार के लिए भेजा गया था. घटना की जांच के लिए कमेटी बनाई गई है.

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर होटलों को रिकार्ड, सर्वे और फायर लाइसेंस की जांच के निर्देश दिए हैं. एक विशेष परफार्मा तैयार किए जाने को कहा है जिसमें होटल के फयर एनओसी समेत अन्य जानकारियां भरनी होगी. नियमों का उल्लंघन करने वालों को नोटिस देकर कार्रवाई करने के भी देवनानी ने निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण करने वालों पर तो कार्यवाही की ही जानी चाहिए.

—————

/ संतोष

Loving Newspoint? Download the app now