नदिया, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । कृष्णानगर की छात्रा इशिता मल्लिक हत्या मामले में शनिवार रात पुलिस ने आरोपित देशराज सिंह के चाचा को गुजरात से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम कुलदीप सिंह है।
जानकारी के अनुसार, उसे नदिया के कोतवाली थाने लाया गया। आरोप है कि कुलदीप ने हत्या की जानकारी होने के बावजूद देशराज को छिपने में मदद की और फर्जी दस्तावेज तैयार करके उसे भागने में मदद की।
पुलिस का अनुमान है कि वह हत्या के लिए हथियार जुटानेयं या अन्य साजिशों में शामिल हो सकता है। पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, देशराज अभी भी फरार है।
उल्लेखनीय है कि, 25 अगस्त को 19 वर्षीय इशिता की नदिया के कृष्णानगर स्थित एक घर में घुसकर कथित तौर पर उसके सिर में तीन गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
—————
(Udaipur Kiran) / गंगा
You may also like
MG M9 EV का फ्यूचरिस्टिक डिजाइन या Volvo XC60 का क्लासिक स्कैंडिनेवियन लुक, किस पर आएगा दिल?
टिकट` की लाइन लगती है राजस्थान में मिलता है मध्य प्रदेश में. भारत का अनोखा रेलवे स्टेशन
थुलथुले बाजुओं के कारण नहीं पहन पा रहीं अपनी मनपसंद ड्रेस, ट्राई करें 6 एक्सरसाइज, जल्द मिलेंगी टोंड आर्म्स
शांतिपूर्ण विकास की अवधारणा: पूर्वी जीन से वैश्विक सहमति तक
लगातार` एक महीने तक छोड़ते है शराब तो शरीर पर होता हे ये असर एक्सपर्ट ने किया खुलासा