अलवर, 27 मई . भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीए) की पहल ‘सबको बीमा अभियान 2047’ के अंतर्गत जनरल इंश्योरेंस काउंसिल द्वारा संचालित बीमा शिक्षा एवं जन जागरूकता अभियान ‘अच्छा किया बीमा लिया’ की शुरुआत सोमवार को की गई. इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) बीना महावर ने कलक्ट्रेट परिसर से बीमा जागरूकता मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. संजीव कुमार दास ने बताया कि यह वैन आगामी पांच दिनों तक जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर आमजन को बीमा के महत्व के प्रति जागरूक करेगी. यह अभियान नुक्कड़ नाटकों, लाइव प्रस्तुतियों और संवादात्मक सत्रों के माध्यम से जीवन, स्वास्थ्य और जनरल बीमा की उपयोगिता को सरल भाषा में जन-जन तक पहुँचाएगा.
डॉ. दास ने बताया कि पहले दिन वैन ने कलक्ट्रेट, रेलवे स्टेशन एवं मालाखेड़ा नगर पालिका परिसर में आमजन से संवाद कर बीमा संबंधी जानकारी साझा की, जिसे लोगों ने उत्साहपूर्वक सराहा. उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य हर व्यक्ति तक बीमा की पहुँच और समझ को साकार करना है. कार्यक्रम में राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस और जनरल इंश्योरेंस काउंसिल के प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी रही. 7 सदस्यीय टीम इस अभियान में प्रमुख भूमिका निभा रही है. इस अवसर पर विभाग की उप निदेशक सुरभि चौधरी, यूआईआईसी के मंडलीय प्रबंधक शंकर लाल मीना, शाखा प्रबंधक दयाराम मीना, प्रशासनिक अधिकारी सत्यनारायण गोयल सहित जिला स्तरीय समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे.
—————
/ मनीष कुमार
You may also like
टाटा समूह के इस मल्टीबैगर स्टॉक की तेजी से उपर जाने की है उम्मीद, 5 साल में 780% की तेजी...
झारखंड दौरे पर 16वां वित्त आयोग, राज्य की वित्तीय स्थिति का करेगा आकलन
पीएम मोदी ने महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के लोगों को नई परियोजनाओं की मंजूरी पर बधाई दी
स्कूल के समय मोबाइल पर रोक, बच्चों पर फोकस से रिजल्ट अच्छे आए : मदन दिलावर
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का सनम तेरी कसम की अभिनेत्री मावरा होकेन के साथ का Video हुआ Viral, आप भी देख लें...