सिमडेगा, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . पुलिस की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन रेड हंट ने दो महीने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. अब तक इस अभियान के तहत कुल 104 लाल (स्थायी) वारंटों का निष्पादन किया जा चुका है. पुलिस विभाग ने इस अभियान को युद्धस्तर पर संचालित करते हुए 11 चरणों में यह उपलब्धि हासिल की है.
सिमडेगा एसपी मो अर्शी ने गुरुवार को बताया कि इस अवधि में कुल 51 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया, जिनके खिलाफ 73 लाल वारंट जारी थे. इसके अलावा, सत्यापन के दौरान 19 वारंटियों को मृत पाया गया, जिन पर कुल 21 वारंट निर्गत थे. इन मृत वारंटियों के दस्तावेज न्यायालय को प्रस्तुत किए जा चुके हैं.
एसपी ने बताया कि ऑपरेशन रेड हंट के बढ़ते दबाव के चलते छह लाल वारंटियों ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है. हालांकि चार वारंटियों के लाल वारंट विभिन्न कारणों से न्यायालय को वापस किए गए. इन कारणों में वारंटी का पूर्व से जेल में बंद होना, स्थायी पता अन्य जिले का होना और कोर्ट से जमानत मिलना शामिल है. इस अभियान की बदौलत सिमडेगा पुलिस ने जिले में कानून व्यवस्था मजबूत करने और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने में महत्वपूर्ण सफलता पाई है.
उल्लेखनीय है कि Jharkhand पुलिस मुख्यालय की ओर से लगातार लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन के आदेश के बाद जिले की पुलिस बेहतर कार्य कर रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like

25 अक्टूबर 2025 वृषभ राशिफल: विशेष लाभकारी रहेगा दिन, शनिदेव का मिलेगा आशीर्वाद

VIP Candidates List 2025: मुकेश सहनी की पार्टी दमखम के साथ मैदान में, यहां देंखे वीआईपी उम्मीदवारों की पूरी सूची

'मम्मी सो जाए, तो चैट करूं'! बॉयफ्रेंड से करना था बात,` मां ने किया मना तो 3 महीने तक ऐसे तड़पाया

पूरे समाज और देश की दीपावली बनाने के लिए चिंतन करें बुद्धिजीवी : प्रदीप जोशी

वसई-विरार में प्राकृतिक तालाबों में की जा सकेगी छठ पूजा, मनपा ने दी अनुमति





