रांची, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । विश्वविद्यालय अधिनियम संशोधन कर पारंपरिक छात्र संघ चुनाव को समाप्त कर छात्र परिषद लागू करने संबंधी बिल का राजधानी रांची में जोरदार विरोध बुधवार को किया गया।
अल्बर्ट एक्का चौक पर राज्य के छात्र संगठनों ने राज्य सरकार का पुतला फूंका। कार्यक्रम में आदिवासी छात्र संघ और आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार का पुतला दहन कर आक्रोश जताया और नारेबाजी की।
प्रदर्शन में छात्र नेताओं ने कहा कि छात्र संघ चुनाव विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में लोकतांत्रिक परंपरा का प्रतीक है, जिसने सदैव समाज और राजनीति को नई दिशा देने वाले नेताओं को तैयार किया है। आदिवासी छात्र संघ के केंद्रीय अध्यक्ष सुशील उरांव ने आरोप लगाया कि सरकार लोकतांत्रिक परंपरा को खत्म कर छात्रों की आवाज दबाना चाहती है।
नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि संशोधन बिल वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा और राज्यभर के छात्र सड़कों पर उतरेंगे।
इस अवसर पर आदिवासी छात्र संघ के केंद्रीय अध्यक्ष सुशील उरांव, रांची कॉलेज अध्यक्ष विवेक तिर्की, दिनेश उरांव, लालेश्वर उरांव, आदित्य उरांव, रातू प्रखंड अध्यक्ष रोशन तिग्गा, सचिव अमित तिग्गा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और कार्यकर्ता मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
Video viral लंदन की ट्रेन में आमने सामने हुए भारत-पाकिस्तानी, बात पहुंच गई दुश्मनी तक, वीडियो हो रहा...
सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: DA में बढ़ोतरी, लेकिन कितनी?
सुंदरता ही नहीं सेहत में भी चार चांद लगाती है बिंदी जानिए बिंदी लगाने के 6 बड़े फायदे`
WhatsApp Governance नाम से दिल्ली में जल्द शुरू होगी नई सर्विस, सरकारी काम के लिए अब नहीं काटने पड़ेंगे दफ्तर के चक्कर
मच्छरों को भगाने का सबसे आसान तरीका,एक बार जाने के बाद फिर कभी वापस नहीं आएंगे