सिलीगुड़ी, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) . उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (एनबीएमसीएच) में शुक्रवार को एक मरीज की मौत से तनाव फैल गया. मृतक का नाम विश्वजीत चंदा (36) बताया जा रहा है. वह बागडोगरा का रहने वाले थे.विश्वजीत आज सुबह शारीरिक तकलीफ की शिकायत लेकर मेडिकल कॉलेज आए थे. आपातकालीन विभाग में शुरुआती जांच के बाद उन्हें मेडिसिन विभाग में भर्ती होने को कहा गया.
बताया जा रहा है कि मेडिसिन विभाग ले जाते समय कॉरिडोर में ही उनकी मौत हो गई. आरोप है कि मरीज को ले जाने के लिए ट्रॉली उपलब्ध नहीं थी. जिस वजह से उन्हें कंधे पर उठाकर मेडिसिन विभाग ले जाते समय कॉरिडोर में ही उनकी मौत हो गई.
परिजनों का आरोप है कि ट्रॉली न होने के कारण समय पर मेडिसिन विभाग नहीं पहुंच पाने से मरीज की मौत हुई है. मेडिकल अधिकारियों की लापरवाही के कारण मरीज की मौत हुई है. इस घटना से मेडिकल परिसर में तनाव फैल गया. हालांकि, इस मामले पर अभी तक मेडिकल अधिकारियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
पिता के नाम 20988 रन, बेटा 11 गेंद खेलकर भी नहीं खोल सका खाता, मोहम्मद सिराज ने यूं किया चंद्रपॉल के बेटे का शिकार
RBI के 5 बड़े ऐलान: लोन आसान, इकोनॉमी में आएगी तेजी!
सरकार की इन 5 स्कीम में करें अपने पैसों का निवेश, मिलता है 7.5 प्रतिशत की ज्यादा ब्याज दर से रिटर्न, जानें नाम
एनर्जी सेक्टर के इस स्टॉक पर म्यूचुअल फंड्स भी बुलिश, कंपनी ने अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए ₹8,175 करोड़ के फंड को दी मंजूरी
लोगों को कुर्सी से हिलने नहीं देती है ऋषभ शेट्टी की फिल्म, लोगों ने बताया 'मास्टरपीस'