बलरामपुर/सूरजपुर, 4 मई . कलेक्टर एस जयवर्धन की उपस्थिति में आज रविवार को कलेक्ट्रेट में सुशासन तिहार के संबंध में पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें उपस्थित पत्रकारों के समक्ष सुशासन तिहार के उद्देश्य और क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी दी है. पत्रकार वार्ता में कलेक्टर द्वारा तृतीय चरण (5 मई से 31 मई) समाधान शिविर पर मीडिया की प्रतिनिधियों से सुशासन तिहार के बेहतर प्रचार प्रसार हेतु सहयोग की अपील की गई ताकि शिविरों के माध्यम से आमजन को ज्यादा से ज्यादा जनहितकारी में योजनाओं के संबंध में जानकारी मुहैया कराई जा सकें.
कलेक्टर ने बताया कि, सूरजपुर जिले में सुशासन तिहार अंतर्गत कुल 83465 आवेदन प्राप्त हुए हैं. दूसरे चरण में संबंधित विभागों द्वारा लगभग एक माह में इन आवेदनों का निराकरण किया गया है. कल से शुरू होने वाले तीसरे चरण में समाधान शिविरों के माध्यम से आवेदको को उनके आवेदनों की जानकारी दी जायेगी. उन्होंने बताया कि इस दौरान जिले के 8 से 15 ग्राम पंचायतों के बीच एक समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा. नगरीय निकायों में भी शिविर लगाए जाएंगे. जिले में कुल 61 समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे. इसके अंतर्गत नगरीय निकायों में 27 और सभी विकासखंड के जनपद पंचायतों में कुल 34 शिविर आयोजित किए जाएंगे.
पत्रकार वार्ता में, जिला पंचायत सीईओ कमलेश नंदिनी साहू व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.
/ विष्णु पाण्डेय
You may also like
कर्नाटक के कलबुर्गी में छात्र से उतरवाया जनेऊ, फिर मिली अंदर आने की अनुमति
बिहार के बेगूसराय में 'सम्मान निधि' बन रही किसानों के लिए वरदान
डेरा जगमालवाली में हुआ मासिक सत्संग, दुनिया सपने की तरह, नहीं किसी का पक्का ठिकाना: संत बिरेन्द्र सिंह
IPL 2025: काम ना आई रियान पराग की कप्तानी पारी, महत्वपूर्ण मैच में केकेआर ने आरआर को हराया
सेहत का खजाना है लहसुन: दुर्भाग्य से 99% लोग नहीं जानते इसे खाने का सही तरीका और 15 अद्भुत फ़ायदों के बारे में 〥