साहिबगंज, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड के साहिबगंज जिले के महाराजपुर गड़ाई दियारा क्षेत्र में गंगा नदी में नाव पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग लापता हो गए हैं। इस घटना में 27 लोग सुरक्षित तैर कर बाहर निकल गए हैं। लापता लोगों की तलाश जारी है।
साहिबगंज जिले के महाराजपुर गड़ाई दियारा क्षेत्र में 31 लोगों को ले जा रही नाव शनिवार को अचानक गंगा नदी में पलट गयी। इस घटना में एक व्यक्ति नदी में डूबने से मौत हो गयी, जबकि 27 लोग तैर कर सुरक्षित बाहर निकल गए हैं। तीन लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
पलिस के अनुसार नाव में सवार कुल 31 लोगों में रांगा थाना क्षेत्र के मुकुर झुमुर गांव के 17 आदिवासी समुदाय के लोग भी शामिल थे, जो चूहा मारने महाराजपुर गदाई दियारा क्षेत्र में जा रहे थे। तभी अचानक नाव पलट गयी और उसमें सवार सभी लोग पानी में गिर गए। इस घटना में अदिवासी समुदाय के एक व्यक्ति की मौत हो गयी और तीन लापता हैं। 13 सुरक्षित तैर कर बाहर निकलने में कामयाब हो गये।
मामले की जानकारी मिलते है ही गंगा नदी थाना प्रभारी लव कुमार नाव से दियारा पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुट गए। लापता लोगों की तलाश की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
रक्षाबंधन के दिन कैसा रहेगा MP का मौसम; मूसलाधार बारिश को लेकर IMD ने दे दिया अलर्ट, जानें ताजा हाल
आज का मकर राशिफल, 7 अगस्त 2025 : कठिनाइयों से भरा रहेगा दिन, संयम और धैर्य से करें हर काम
संसद में हंगामा, विपक्ष क्या चाहता है?
आज का धनु राशिफल, 7 अगस्त 2025 : नए रिश्तों की शुरुआत से जीवन में आएंगी खुशियां, ज्ञान में होगी वृद्धि
उत्तराखंड का मौसम 7 अगस्त 2025: आज भी भारी बारिश का रेड अलर्ट, केदारनाथ, मदमहेश्वर की यात्रा दो दिन को रुकी