सुरेन्द्रनगर, 23 अप्रैल . सुरेन्द्रनगर रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह मालगाड़ी के 2 वैगन पटरी से उतर गए. इससे इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों की आवाजाही घंटों प्रभावित रही. घटना की जानकारी मिलने पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए. घटना में किसी तरह की जानहानि नहीं हुई है.
सुरेन्द्रनगर रेलवे जंक्शन पर बुधवार सुबह मालगाड़ी के 2 वैगन रेलवे ट्रैक से उतर गए. सुरेन्द्रनगर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी प्रवेश कर रही थी, उसी दौरान यह हादसा हुआ. हादसे से इस रूट पर ट्रेनों के परिचालन पर असर हुआ. घटना के बाद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी समेत इंजीनियर मौके पर पहुंच गए. कुछ घंटों के बाद स्थिति सामान्य हो पाई. मालगाड़ी का स्पीड कम होने से किसी तरह की जानहानि नहीं हुई. बाद में मालगाड़ी को आगे के लिए रवाना कर दिया गया.
—————
/ बिनोद पाण्डेय
You may also like
पहलगाम हमले की टाइमिंग और पीएम मोदी के सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़ने पर क्या कह रहे हैं जानकार
मजार ध्वस्तीकरण मामले में कोर्ट ने मांगे दस्तावेज
रॉबर्ट वाड्रा देशविरोधी ताकतों के इशारों पर बोल रहे हैं? चुघ
खलिहान में लगी आग, सैकड़ों बोझा गेहूं जलकर राख
पदयात्रा पर निकले पूर्व आईपीएस व हिन्द देना चीफ शिवदीप लांडे, सीमांचल से किया आगाज