धर्मशाला, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत पुलिस थाना डमटाल के छन्नी में पुलिस ने एक रिहायशी मकान से 14.68 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने मां बेटे को गिरफ्तार किया है। डमटाल पुलिस ने आरोपियों के घर पर छापामारी की जिसमें चिट्टा बरामद किया गया। इस मामले में पुलिस ने जसविन्द्र पाल उर्फ फौजी पुत्र स्व राजेन्द्रपाल व परमजीत उर्फ पम्मा पत्नी स्व राजेन्द्रपाल दोनों निवासी गांव व डाकखाना छन्नी तहसील इन्दौरा जिला कांगड़ा को गिरफ्तार किया है।
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि दोनों आरोपी मां बेटा एक अभ्यस्थ नशा तस्कर हैं और इन पर पहले से ही नशा तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस की रेड में इनके मकान से 14.68 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया जिसके आधार पर दोनों को गिरफतार करके उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। भविष्य में भी नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ जिला पुलिस नूरपुर का अभियान जारी रहेगा।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
You may also like
समुद्र मंथन दिवस : कलाओं में बघेश्वर और मणिधर प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री
जबलपुर : कलेक्टर ने लगायी स्कूली बच्चों के ई-रिक्शा में परिवहन पर रोक
अवैध निर्माणों को अब बिजली नहीं टीएमसी आयुक्तने दिया उच्च न्यायालय का हवाला
कामागाटा मारू जहाज को 'गुरु नानक जहाज' के रूप में याद किया जाए
नगरीय निकाय बजट घोषणाओं पर विशेष ध्यान दें, समय पर पूर्ण करें, फॉलोअप लेते रहें : विश्राम मीणा