नैनीताल, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल में Saturday को कार्यपरिषद, शैक्षणिक परिषद एवं सीनेट की संयुक्त बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. दीवान रावत ने की. बैठक में कुलपति ने बताया कि देश की President का आगमन आगामी 4 नवंबर को कुमाऊँ विवि के डीएसबी परिसर नैनीताल में प्रस्तावित है. यह अवसर विश्वविद्यालय के इतिहास का अत्यंत गौरवपूर्ण एवं ऐतिहासिक क्षण होगा, क्योंकि यह पहली बार है जब देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आसीन President कुमाऊँ विश्वविद्यालय के परिसर में पधारेंगी.
प्रो. रावत ने कहा कि सम्पूर्ण विश्वविद्यालय परिवार इस ऐतिहासिक अवसर को लेकर उत्साह, समर्पण और अनुशासन के साथ तैयारियों में जुटा है. उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर की सौंदर्यवृद्धि, अनुसंधान एवं शैक्षणिक उपलब्धियों के प्रदर्शन, और स्वागत कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की. बैठक में कुलसचिव, वित्त अधिकारी, विभिन्न संकायों के अधिष्ठाता, प्राचार्यगण एवं परिषद सदस्यों ने भाग लिया. सभी ने President के आगमन को विश्वविद्यालय के लिए गौरवपूर्ण बताते हुए आयोजन को सफल बनाने हेतु पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया.
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
You may also like

बिहार: पूर्व विधायक और मोकामा से JDU उम्मीदवार अनंत सिंह गिरफ्तार, दुलारचंद मर्डर केस में कार्रवाई

सांस्कृतिक गौरव और विकास की भावना को एक साथ जोड़ता है बदलापुर महाेत्सव : ए के शर्मा

ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में व्यवस्था को लेकर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

शादीशुदा महिलाओं की अकेले में बिताई गई समय की खासियतें

क्या आप जानते हैं रोशनी चोपड़ा की नई पहचान? जानें उनके बिजनेस सफर के बारे में!




