जोधपुर, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । रामदेवरा मेला में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए रेलवे द्वारा सोमवार से भगत की कोठी से आशापुरा गोमट स्टेशनों के बीच एक और मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन प्रारंभ हुआ।
जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि ट्रेन 04867,भगत की कोठी-आशापुरा गोमट मेला स्पेशल भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से सोमवार 25 अगस्त से प्रतिदिन (3 ट्रिप) शाम 7.10 बजे प्रस्थान कर 7.20 बजे जोधपुर आकर 7.30 बजे रवाना होकर रात्रि 10.50 बजे रामदेवरा आगमन कर 10.55 बजे प्रस्थान कर 11.10 बजे आशापुरा गोमट पहुंच जाएगी।
उन्होंने बताया कि वापसी में ट्रेन 04868,आशापुरा गोमट-भगत की कोठी मेला स्पेशल आशापुरा गोमट से सोमवार 25 अगस्त से (3 ट्रिप) प्रतिदिन रात्रि 11.30 बजे रवाना होकर 11.40 बजे रामदेवरा आगमन व 11.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 3 बजे जोधपुर व 3.30 बजे भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगी। अनारक्षित ट्रेन में यात्रियों के लिए कुल 8 डिब्बे होंगे।
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव :
ट्रेन आवगमन में जोधपुर,राईका बाग, महामंदिर, मंडोर,मारवाड़ मथानियां,ओसियां,मारवाड़ लोहावट,फलोदी व रामदेवरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
सास-ससुर से दिन-रात झगड़ती थी बहूएं गांव वालों ने उठाया ऐसा कदमˈ अब दिन-रात करती है सेवा
शादीशुदा मर्दों के लिए रामबाण नुस्खा: इलायची को इन 2 चीज़ों केˈ साथ मिलाकर पिएं कमजोरी होगी छूमंतर
शख्स ने बैंक में फोन कर कहा- मैं एयरपोर्ट बना रहा हूंˈ फटाफट लोन दो. जब खाते में आए 1 अरब रुपये तो उड़ गए सबके होश
उसने मेरा जेंडर चेंज कराया फिर महीनों तक बनाता रहा संबंध जबˈ सब खत्म हुआ तो छोड़कर चला गया रोते-रोते सुनाई पूरी दास्तां
घर में जब भी लाए नमक तो जरूर अपनाएं ये टोटका फिरˈ देंखे इसका चमत्कार