मोरीगांव (Assam), 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . मोरीगांव जिले के जागीरोड इलाके में आज तड़के हुई सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आज तड़के जागीरोड के सिलचांग इलाके में हुई एक भयावह सड़क हादसे में एक चिकित्सक समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान डॉ. कंटेश्वर बोरदोलोई, मानस महंत और आसिक हुसैन के रुप में की गई है. जबकि, गंभीर रूप से घायल दो लोगों को इलाज के लिए नगांव जिला सदर अस्पताल भेजा गया है.
यह दुर्घटना सिलचांग में इलाके में आज तड़के तीन बजे के आसपास राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर हुई. तेज रफ्तार कार क्रेटा (एएस-01ईडब्लू-6546) डिवाइडर से जा टकरायी. जिसके बाद गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. दुर्घटना इतना जबरदस्त था कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. Road Accident में मारे गए चिकित्सक कंटेश्वर बोरदोलोई मोरीगांव सिविल अस्पताल के चिकित्सक बताए गए हैं. पुलिस इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी
You may also like

गीतांजली और अनंता मेडिकल कॉलेज ने MBBS छात्रों से वसूली ज्यादा फीस, अब ब्याज सहित लौटानी होगी रकम

'भारत ने ICC पर कब्जा कर लिया है' आखिर किसने दिया एपेक्स क्रिकेट बोर्ड को लेकर ऐसा बयान

Bigg Boss 19 LIVE: कुनिका और फरहाना ने खूब काटा बवाल, अशनूर और प्रणित संग हुई गंदी लड़ाई

ईरान पाकिस्तान-अफगानिस्तान संघर्ष खत्म करने के लिए मध्यस्थता को तैयार: पेजेशकियन

काजोल ने शुरू किया था स्नीकर्स-विद-लहंगा का ट्रेंड, चैट शो में मनीष मल्होत्रा ने किया खुलासा





