बोकारो, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार देर शाम को बड़ी कार्रवाई करते हुए जारीडीह थाना क्षेत्र के बाराडीह पंचायत स्थित एक बंद पड़े क्रेशर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है. टीम ने मौके से एक ट्रक (संख्या जेएच 09 वाई 4246) में लोड लगभग 1100 पेटी विदेशी शराब जब्त की है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 60 लाख रुपये बताई जा रही है. छापेमारी के दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. उत्पाद निरीक्षक विजय पाल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई से शराब तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है.
सूत्रों की माने तो बरामद शराब Bihar भेजे जाने की तैयारी में थी, जिसे विभाग की तत्परता से नाकाम कर दिया गया. उन्होंने बताया कि जिस क्रेशर से शराब बरामद हुई है, उसके मालिक का भी पता लगाया जा रहा है. मामले की जांच जारी है और फरार आरोपितों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.
(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार
You may also like

रिकॉर्ड से 4 रन दूर, फिर भी प्लेइंग XI से बाहर हुए तिलक वर्मा! बर्थडे पर इतिहास रचने का मौका गंवाया

ऊंटनी काˈ दूध इन 20 गंभीर बीमारी को करता है जड़ से खत्म अगर किसी मंद बुध्दि को इसका दूध पिला दिया जाए तो दिमाग कंप्यूटर से भी तेज़ हो जाता है﹒

बिहार विधानसभा चुनाव में राजनीति की नई पटकथा लिख रही मोदी-योगी की जोड़ी

रुसी ध्यान साधक पहुंचे भाजपा कार्यालय, नेताओं — कार्यकर्ताओं को कराया सहज ध्यान योग

एसआईआर के लिए बीएलओ ने घर-घर जाकर 4900 मतदाताओं को बांटे गणना फार्म





