जम्मू, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । रियासी जिले में भूस्खलन का एक बड़ा पत्थर वाहन से टकराने के कारण एक सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट और उनके बेटे की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी और दो अन्य घायल हो गए हैं।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि यह घटना गुरुवार रात सलुख इख्तर नाला इलाके में उस समय हुई जब राजिंदर सिंह राणा अपने परिवार के साथ धर्मारी से अपने पैतृक गाँव पट्टियाँ जा रहे थे।
भूस्खलन का एक बड़ा पत्थर उनके वाहन से टकराया जिससे जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राणा और उनके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।
एक अधिकारी ने बताया कि घायलों को पास के एक अस्पताल ले जाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को रियासी के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
2011 बैच के अधिकारी राणा रामनगर के एसडीएम के पद पर तैनात थे। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने एसडीएम के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
उन्होंने एक्स पर कहा कि रियासी के धर्मारी में हुए भूस्खलन की घटना से बेहद दुखी हूँ जिसमें हमने एक उत्कृष्ट अधिकारी, रामनगर के एसडीएम राजिंदर सिंह और उनके बेटे को खो दिया है। मुख्य सचिव अटल डुल्लू ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया।
पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने मृतकों पर गहरा दुःख व्यक्त किया और पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
You may also like
प्रेम कहें या सनक! सालों तकˈ पड़ोसी लड़के के कमरे में छुपकर रही प्रेमिका परिवार को नहीं लगी भनक
रुकिए, देखिए और दिल थामिए! इस दिन उठेगा Honda की Electric Bike से पर्दा
जब आंखें नम हों सिर झुकाˈ हो और बेटी की मोहब्बत बेशर्मी पर अड़ी हो अपनी ही बेटी के आगे हाथ जोड़कर इज्जत की भीख मांगते रहे पिता
जयपुर: SMS अस्पताल में महिला ने मचाया बवाल, ओपीडी में डॉक्टर पर कर दी थप्पड़ों की बौछार
BSNL ने पेश किया खास ऑफर, 1 रुपये में पाएं अनलिमिटेड बेनिफिट वाला रिचार्ज प्लान, साथ में ये चीज भी फ्री