नई दिल्ली, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली के द्वारका जिले की छावला थाना टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए हथियार के बल पर वाहन लूट और चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से एक अमेरिकी निर्मित पिस्तौल, एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, पांच चोरी की मोटरसाइकिल और एक चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया गया। इस ऑपरेशन ने कुटुब विहार क्षेत्र में एक बड़े अपराध को अंजाम देने की साजिश को नाकाम कर दिया।
द्वारका जिले के पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छावला थाना पुलिस ने हनुमान चौक, कुटुब विहार के पास जाल बिछाकर तीन अपराधियों शादिक, मंगा उर्फ मांगी और साहिल को पकड़ा, जो एक चोरी की केटीएम ड्यूक मोटरसाइकिल पर सवार थे। तलाशी में उनके पास से एक अमेरिकी निर्मित पिस्तौल, एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक चोरी का मोबाइल फोन बरामद हुआ। पूछताछ और खुलासे के आधार पर उनके सहयोगी दिलीप को भी पुलिस ने दबोचा और चार अन्य चोरी की बाइक बरामद की।
पूछताछ में पता चला कि शादिक सलेमपुर, बुलंदशहर का रहने वाला है। वह हाल ही में जेल से रिहा होकर बाहर आया था। अन्य आरोपितों के खिलाफ भी कई मामले दर्ज हैं।
———–
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
You may also like
90 प्रतिशत शराब पीने वाले भी नही जानते हैंगओवर का कारण पीने वालों को होना चाहिए पता`
Gold Price Today : क्या आज सोने में पैसा लगाने का सही मौका है? 30 अगस्त 2025 को सोने की कीमतें
Pooja Ghar rules: आप भी अपना लेंगे अगर ये नियम तो बदल जाएगी किस्मत, पैसों की होगी आप पर...
चाची ने भतीजे संग किया ऐसा कांड लोग बोले- अपने बच्चों को कभी इस घर में नहीं भेजेंगे`
क्या रोहित, कोहली और शमी 2027 वनडे विश्व कप में खेल पाएंगे? जानें इरफान पठान की राय