सरायकेला, 10 अक्टूबर( हि.स.). सरायकेला थाना क्षेत्र के भोलाडीह में शुक्रवार की रात सड़क हादसे में बाइक सवार जीजा-साला की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सरायकेला थाना पुलिस को दी. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों को एंबुलेंस से सरायकेला सदर अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मृतकों की पहचान अर्जुन लामाय (निवासी – बोकारो) और गोपी बारी (निवासी – साहेबगंज, सरायकेला) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, अर्जुन कुछ दिन पहले अपने ससुराल साहेबगंज आया हुआ था. शुक्रवार शाम वह अपने साले गोपी बारी के साथ बाइक (संख्या जेएच 06एस 0673) पर सवार होकर सरायकेला जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन दोनों कोलाबिरा की ओर चले गए. देर शाम वापसी के दौरान उनकी बाइक किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
Baba Ramdev ने बताए तुरंत कब्ज तोड़ने के` उपाय, कहा इस फल को खाने पर आधे घंटे में पूरी तरह पेट हो जाएगा साफ
घर की खुदाई में निकली 400 किलो वजनी` रहस्यमयी तिजोरी जब खोली गई तो देखने उमड़ा पूरा गांव. जब खुला तो हर कोई रह गया दंग
आगरा के कुत्ते की वफादारी का दिल छू लेने वाला वीडियो
वाह रे लोग वह मदद की गुहार लगाता` रहा लेकिन लोग वीडियो बनाते रहे ट्रेन से गिरने के बाद जख्मी युवक ने तड़पकर अपना दम तोड़ दिया
शिवजी ने क्यों तोड़ा अपना वचन? द्रौपदी को` 14 पतियों के बजाय मिले सिर्फ 5 पांडव असली वजह कर देगी हैरान