सीतापुर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . उप्र के
सीतापुर में पिछले दो वर्षों से अनवरत नगर के श्याम नाथ मंदिर परिसर में स्थित तीर्थ कुंड पर आयोजित हो रहा ‘दीपोत्सव महोत्सव’ की तैयारी शुरू हो गई है, Monday की शाम नगर पालिका अध्यक्ष के बुलावे पर सीतापुर नगर के 100 से अधिक सामाजिक संगठनों के लोग तैयारी बैठक में पहुंचे. जानकारी हो कि सीतापुर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नेहा अवस्थी द्वारा पिछले दो वर्षों से लगातार दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमें नगर के अलावा आसपास ग्रामीण परिक्षेत्र के भी लोग बड़ी संख्या में भाग लेते हैं.
19 अक्टूबर sunday को होने वाले इस तीसरे दीपोत्सव के अवसर पर एक बार फिर से श्यामनाथ तीर्थ दीपों की रोशनी से जगमगाएगा. इसके अलावा शहर के कई प्रमुख मार्ग, पार्क, सभी चौराहे झालर की सजावट से रोशनी युक्त होंगे इसके अलावा शहर के बहुगुणा चौराहा से आंख अस्पताल सरोजनी वाटिका एवं तिकोनिया पार्क को जोड़ने वाला पूरा मार्ग अयोध्या की तर्ज पर रामपथ के रूप में सजाया जाएगा.
नगर पालिका अध्यक्ष ने बैठक में मांगे सुझाव
सामूहिक रूप से होने वाले इस दीपोत्सव को भव्य एवं दिव्य बनाने के लिए Monday की देर शाम आयोजन स्थल श्याम नाथ मंदिर तीर्थ कुंड पर 100 से अधिक सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों की बैठक बुलाकर पालिका अध्यक्ष नेहा अवस्थी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी से सुझाव मांगे, बुलाई गई तैयारी बैठक में लोगों ने बढ़ चढ़कर भागीदारी की एवं कार्यक्रम की सफलता के लिए अपने सुझाव भी रखें .
19 अक्टूबर को टूटेगा पिछले वर्ष का रिकॉर्ड,
सीतापुर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि नमीन्द्र अवस्थी ने (Udaipur Kiran) को बताया कि पहली बार सीतापुर में इस आयोजन को सफल बनाने के लिए 100 से अधिक सामाजिक धार्मिक एवं सांस्कृतिक संगठन बढ़-चढ़ कर भागीदारी करेंगे इसमें प्रमुख संगठनों के लोगों को ब्लॉक बनाकर जिम्मेदारी दी जाएगी वॉलिंटियर्स इसकी जिम्मेदारी संभालेंगे. सभी संगठनों के सहयोग से इस पवित्र तीर्थ कुंड को 75 हजार दीपकों की रोशनी से जगमग कर भव्य दीपोत्सव मनाया जाएगा उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 51 हजार दीपक इस कुंड पर जलाए गए थे.
”साथ आए सीतापुर सजाएं” का सपना हो रहा साकार
नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि नमीन्द्र अवस्थी ने आयोजित बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि ‘साथ आएं सीतापुर सजाएं का स्लोगन देकर नगर पालिका की बागडोर 2022 में संभाली गई थी तब से आज तक होते आ रहे सभी कार्यक्रमो को सफल बनाने के लिए जनता की राय -मशविरा तथा उनके सुझावों पर अमल करने का पालिका पूरा प्रयास करती है.
तैयारी बैठक में मौजूद लोगों को कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए अवस्थी ने कहा कि श्यामनाथ मंदिर की साज-सज्जा अभी से कराई जा रही है मंदिर का रंग रोगन पूरा कर लिया गया है साथ ही एलईडी झालरों से पूरा परिसर जगमग किया जाएगा. इसके अलावा मंदिर परिसर में तीर्थ को भी साफ करके उसमें जल भरा जाएगा.
19 अक्टूबर की शाम को 75 हजार दीपों से पूरे तीर्थ को जगमग किया जाएगा. भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा.
नमींद्र अवस्थी ने बताया कि जल्द ही तीर्थ को सुसज्जित करने का क्रम शुरू हो जाएगा ताकि कार्यक्रम तक सारी तैयारियां पूरी की जा सकें. एक भव्य कार्यक्रम कराया जाएगा, जिसमें पिछले वर्ष की तरह सभी नगरवासी शामिल हो सकेंगे.
100 सामाजिक संगठन मिल कर आयोजन को बनाएंगे ‘भव्य व दिव्य’.
नमीन्द्र अवस्थी ने बताया कि आज की तैयारी बैठक में सीतापुर के समस्त व्यापार मंडल के पदाधिकारी, प्रमुख व्यवसाय से जुड़े नागरिकों, मेडिकल क्षेत्र से जुड़े संगठन, राष्टीय स्वयंसेवक संघ, विचार परिवार,बार एसोसिएशन,अधिवक्ता परिषद, रामचरितमानस मेला आयोजन समिति, नर्मदेश्वर परिवार ,सिख समाज के संगठन, रोटी बैंक,सभासद संघ, शिक्षक संघ,युवाओं के विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं, सहित कई महिलाओ एवं विभिन्न संगठनों ने भाग लिया.
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला मुनेंद्र अवस्थी, सीओ सिटी विनायक भोसले मौजूद रहे.
महेश शर्मा
—————
(Udaipur Kiran) / Mahesh Sharma
You may also like
झारखंड पुलिस ने इस साल अब तक 266 नक्सली किए गिरफ्तार, 30 ने किया आत्मसमर्पण
मैथिली ठाकुर बीजेपी में हुईं शामिल, बिहार चुनाव लड़ने के सवाल पर यह बोलीं
हिन्दुस्तान जिंक ने आयोजित की इंट्रा जोनल माइन रेस्क्यू प्रतियोगिता 2025, सुरक्षा और उत्कृष्टता में हासिल किया सर्वोच्च स्थान
नोएडा में अवैध पटाखों पर पुलिस की कार्रवाई, तीन आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में बरामदगी
डेनमार्क में हाईटेक खेती और पशुपालन के गुर सीख किसान वीरेन्द्र लुणु लौटा बीकानेर