कोरबा,09 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ् के कोरबा जिले में पुत्र ने फावड़ा से हमला कर पिता की जान ले ली। पुलिस ने विधि से संघर्षरत किशोर को अभीरक्षा में लिया है । उसे किशोर न्याय बोर्ड में पेश करने के बाद सुधार ग्रह भेजा जाएगा।
करतला के प्रधान पारा में यह घटना आज शनिवार सुबह 11 बजे के आसपास हुई। इस घटना में 40 वर्षीय धनीराम यादव की मौत हो गई। मृतक अपने परिजनों के साथ यहां निवासरत था। खबर के अनुसार पिछले कुछ दिनों से उसका रवैया अपनी पत्नी को लेकर ठीक नहीं था और यह बात परिवार के अन्य लोगों को नागवार लग रही थी।
करतला थाना प्रभारी केके वर्मा ने बताया कि मृतक धनीराम यादव के द्वारा अपनी पत्नी के चरित्र को लेकर टिप्पणी की जा रही थी। दूसरे से अफेयर होने की बात में घर में करता था, जिससे कलह के हालात न केवल बने बल्कि समय के साथ और मजबूत होते गए। बताया गया कि शनिवार को इसी बात को लेकर विवाद पैदा हुआ। भोजन तैयार हुआ तो धनीराम ने उसे आवेश में आकर फेंक दिया। इतना ही नहीं उसके द्वारा फावड़ा लेकर अपने 16 वर्षीय पुत्र को काटने के लिए दौड़ा। इसी बात को लेकर विवाद और बढ़ गया। पहले से ही माँ के चरित्र को लेकर पिता के द्वारा लगाए जा रहे लांछन से वह क्षुब्ध था। आज की घटना ने उसे और ज्यादा नाराज कर दिया। पिता की हरकत की प्रतिक्रिया में पुत्र ने उससे फावड़ा छीना और उसी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस घटना में धनीराम की मौके पर ही मौत हो गई। लगभग 4 घंटे बाद आसपास के लोगों को इसकी जानकारी हुई, तब पुलिस के पास सूचना पहुंची। इसके बाद मौके पर पहुंच संज्ञान लिया गया। इस प्रकरण में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा के अंतर्गत मर्ग और हत्या का अपराध दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी वर्मा ने बताया कि विधि से संघर्षरत किशोर को कस्टडी में लेने के साथ अगली कार्रवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
You may also like
सड़क दुर्घटना में तीन की मौत, एक घायल
एआई तकनीक में दक्ष होंगे यूपी के विधायक, विधानसभा में आयोजित हुआ विशेष सत्र
कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका, पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने इस बड़े पद से दिया इस्तीफा, क्या है वजह?
बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को चुनाव आयोग से नोटिस, डबल वोटर आईडी पर जवाब-तलब
Kal Ka Mausam: बारिश का डबल अटैक: दिल्ली में 11-12 अगस्त को क्या होगा?