मुरादाबाद, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के आर्य समाज स्टेशन रोड मुरादाबाद में दो दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व शनिवार को प्रारम्भ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचीं मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र से सांसद रुचि वीरा ने कहा कि यज्ञ पर्यावरण की रक्षा करता है। यज्ञ की व्यवस्था को लाकर महर्षि दयानंद सरस्वती ने यज्ञ को समाज में प्रतिस्थापित किया। यज्ञ से श्रेष्ठ कामनाओं की पूर्ति होती है।
आयोजन के प्रारम्भ में आचार्य अनुज शास्त्री ने सुमित आर्य-सुमन आर्य, रविंद्र आर्य -सत्यवती, अजब सिंह आर्य -पूजा एवं निर्मल आर्य -प्रीता आर्य की यज्ञमानी में वैदिक रीति से यज्ञ सम्पन्न कराया। तत्पश्चात आचार्य कुलदीप विद्यार्थी ने श्रीकृष्ण के सद्चरित्र से ओत-प्रोत भजन प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि सांसद रुचि वीरा का आर्य समाज में वैदिक संस्कृति के अनुरूप भव्य स्वागत किया गया। विशिष्ट अतिथि के रुप में अधिशासी अभियंता प्रमोद कुमार यादव उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
ज्यादा सुंदर दिखने की चाहत में चेहरा बिगाड़ बैठीं येˈ हसीनाएं किसी के सूजे होंठ किसी का बिगड़ा माथा
धर्म और गाली: क्या कोई धर्म गाली देना सिखाता है?
15 लाख का कर्जा लेकर पत्नी को पढ़ाया रेलवे मेंˈ नौकरी लगते ही पत्नी ने बोला गेट आउट
बुरे दिन को अच्छे दिन में बदल देते हैं येˈ चमत्कारी टोटके एक बार जरूर आजमाए
धर्मगुरु अनिरुद्धाचार्य और अखिलेश यादव के बीच विवादित वार्ता