Next Story
Newszop

उद्यमिता एवं परोपकार की विरासत छोड़ गए लॉर्ड स्वराज पॉल, बनाया था स्टील कारोबार में दबदबा

Send Push

नई दिल्‍ली, 22 अगस्‍त (Udaipur Kiran) । पंजाब के जालंधर की गलियों से ब्रिटेन तक का सफर तय करने वाले प्रमुख ब्रिटिश उद्योगपति लॉर्ड स्वराज पॉल निधन के बाद अपने पीछे उद्यमिता एवं परोपकारी कामों की समृद्ध विरासत छोड़ गए हैं। गुरुवार देर शाम लंदन में आखिरी सांस लेने वाले पॉल ब्रिटेन स्थित कपारो ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के संस्थापक थे, जो अगले दशकों में स्टील उद्योग में बड़ा नाम बन गया।

जालंधर में प्यारे लाल के घर में 18 फरवरी 1931 को जन्मे लॉर्ड स्‍वराज पॉल अपने जीवन के शुरुआती दिनों में ही व्यवसाय से परिचित थे। लॉर्ड पॉल के पिता बाल्टियों और अन्य कृषि उपकरणों सहित इस्पात के सामान बनाने के लिए एक छोटा सा ढलाईखाना चलाते थे। लॉर्ड स्‍वराज पॉल ने इस अनुभव का इस्तेमाल करते हुए ब्रिटेन में कपारो ग्रुप की स्थापना की, जो मुख्य रूप से मूल्यवर्धित इस्पात और विशिष्ट इंजीनियरिंग उत्पादों के डिजाइन, निर्माण, विपणन एवं वितरण में लगी है।

जालंधर में हाई स्कूल की शिक्षा और 1949 में पंजाब विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक की उपाधि हासिल करने के बाद वे मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक और स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल करने के लिए अमेरिका चले गए। एमआईटी में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वह भारत लौट आए और अपने पारिवारिक व्यवसाय भारत के सबसे पुराने व्यापारिक समूहों में से एक एपीजे सुरेंद्र ग्रुप में शामिल हो गए।

वह 1966 में अपनी बेटी अंबिका का ‘ल्यूकेमिया’ का इलाज कराने के लिए ब्रिटेन गए। दुर्भाग्यवश चार साल की उम्र में उनकी बेटी का निधन हो गया। इसके बाद उन्होंने लन्दन में धर्मार्थ ट्रस्ट के रूप में अंबिका पॉल फाउंडेशन की स्थापना की, जिसने शिक्षा एवं स्वास्थ्य पहलों के माध्यम से दुनिया भर में बच्चों एवं युवाओं के कल्याण को बढ़ावा देने के लिए लाखों रुपये दान किए। लॉर्ड स्‍वराज पॉल ने 1968 में लंदन में कपारो ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज की नींव रखी और यह कंपनी आगे चलकर ब्रिटेन की सबसे बड़ी इस्पात रूपांतरण और वितरण कंपनियों में से एक बन गई। इस कंपनी का आज संचालन ब्रिटेन, भारत, अमेरिका, कनाडा और संयुक्त अरब अमीरात में है। इसका कारोबार एक अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक है। पॉल के बेटे आकाश पॉल कपारो इंडिया के चेयरमैन एवं कपारो समूह के निदेशक हैं।

पारिवारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि लॉर्ड स्वराज पॉल हाल ही में बीमार पड़ गए थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनके परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में 94 वर्षीय प्रवासी भारतीय उद्योगपति लॉर्ड स्वराज पॉल का गुरुवार की रात लंदन में निधन हो गया। 2025 में लॉर्ड पॉल को संडे टाइम्स की अमीरों की सूची में 81वें स्थान पर रखा गया था।

—————————————–

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Loving Newspoint? Download the app now