नई दिल्ली/कोलकाता, 06 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सहारा समूह की वित्तीय अनियमितताओं के खिलाफ जारी जांच के तहत सहारा इंडिया और सुब्रत रॉय के परिजनाें एवं कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के विरूद्ध काेलकाता की एक अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया है।
सूत्राें के मुताबिक ईडी ने कोलकाता स्थित धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) मामलों की विशेष अदालत में यह आराेप पत्र दाखिल किया है। इसमें लगभग एक लाख 74 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया गया है। इसमें आरोप है कि ज्यादा लाभ देने के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये लिए गए। हालांकि उन्हें उनका पैसा वापस नहीं किया गया। आराेपत्र में सुब्रतो रॉय की पत्नी सपना, बेटे सुशांतो रॉय के साथ जेपी वर्मा, अनिल अब्राहम और अन्य लोग शामिल हैं।
आराेप पत्र के मुताबिक सुब्रत रॉय का बेटा भगोड़ा है और वह पूछताछ में भी शामिल नहीं हुआ है। उसके खिलाफ अदालत से गैर जमानती वारंट जारी कराने की कोशिश जारी है। उल्लेखनीय है कि इस घोटाले के मुख्य आरोपित और सहारा इंडिया के संस्थापक सुब्रत रॉय का 14 नवंबर 2023 को 75 साल की उम्र में निधन हो गया था।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
नेपाल ले जा रहे आठ बोरी खाद जब्त, दो बाइक सहित दो तस्कर गिरफ्तार
VIDEO: श्रेयस अय्यर ने ज़मीन पर रख दिया अवॉर्ड, लेकिन रोहित शर्मा ने अपने जेस्चर से जीत लिया दिल
2nd Test: कैंपबेल- होप की कमाल बल्लेबाजी से वेस्टइंडीज की धमाकेदार वापसी,टीम इंडिया से दोबारा बल्लेबाजी से 18 रन दूर
जयपुर सहित कई जिलों गुलाबी सर्दी का असर अब होगा कम, दीपावली तक रहेगा शुष्क मौसम
अब पाकिस्तान-अफगानिस्तान संघर्ष को सुलझाएंगे ट्रंप! बोले- 'मैं युद्ध खत्म कराने में माहिर हूं'