हुगली, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . आगामी वर्ष West Bengal में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. उसके पहले मंगलवार से राज्य में एसआईआर प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसे लेकर राजनीतिक हलकों में हलचल तेज है. इस बीच, West Bengal के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने कहा है कि राज्य में एसआईआर को लेकर कोई समस्या नहीं होगी, क्योंकि भारत का लोकतंत्र और संविधान पर्याप्त मजबूत है.
राज्यपाल मंगलवार को हुगली जिले के चंदननगर के आदि हालदार पाड़ा जगद्धात्री पूजा मंडप में पहुंचे थे. वहीं उन्होंने कहा कि एसआईआर एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया है. देश में स्वतंत्र और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए यह की जाती है. लोकतंत्र में मतभेद होना स्वाभाविक है, लेकिन संवाद के माध्यम से हर समस्या का समाधान संभव है. मुझे विश्वास है कि एसआईआर को लेकर किसी प्रकार की अशांति नहीं होगी.
उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने फर्जी मतदाता को हटाकर एक स्वच्छ मतदाता सूची तैयार करने के उद्देश्य से एसआईआर करने का निर्णय लिया है.
भाजपा का दावा है कि एसआईआर की प्रक्रिया में कई फर्जी मतदाताओं के नाम हट जाएंगे, जिससे तृणमूल कांग्रेस को नुकसान होगा. वहीं, राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी ने भाजपा के इस दावे को खारिज कर चेतावनी दी है कि अगर किसी वैध मतदाता का नाम मतदाता सूची से हटाया गया, तो हम दिल्ली जाकर चुनाव आयोग का घेराव करेंगे.
राज्यपाल बोस ने आदी हालदारपाड़ा जगद्धात्री पूजा मंडप में दीप प्रज्वलन कर देवी को प्रणाम किया. यह पूजा मंडप काशी विश्वनाथ मंदिर के मॉडल पर बनाया गया है.
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह पूजा कई पीढ़ियों से होती आ रही है, और ‘बुड़िमा’ पूजा के नाम से प्रसिद्ध है.
राज्यपाल ने पूजा मंडप में कुछ समय बिताया और पूजा समिति की सराहना करते हुए एक लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा की.
पूजा समिति के अध्यक्ष दीपांजन गुहा ने कहा कि राज्यपाल प्रतिमा, मंडप और पूरे माहौल से बेहद प्रभावित हुए. हमारी आतिथ्य से प्रसन्न होकर उन्होंने एक लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा की, जिससे हम सब बहुत खुश हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like

जोस बटलर ने 9 रन बनाकर भी बनाया रिकॉर्ड, इंग्लैंड वनडे इतिहास के नंबर 3 बल्लेबाज बने

8th Pay Commission:8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी, 1 जनवरी 2026 से होगा लागू, कर्मचारियों के लिए खुशखबरी

बिग बॉस 19 प्रोमो: फरहाना भट्ट के कारण रो पड़े मृुदुल तो सपोर्ट में उतरा पूरा घर, कुनिका पर चिल्लाए गौरव खन्ना

Brazil: पुलिस और तस्कर गिरोह के सदस्यों के बीच हुई गोलीबारी, 64 लोगों की मौत

यहांˈ हर साल लगती है सांपों की अदालत, नाग देवता खुद आकर बताते हैं क्यों काटा था﹒




