New Delhi, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . पद्मभूषण से सम्मानित शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया.लंबी बीमारी से जूझ रहे पंडित छन्नूलाल मिश्र ने मिर्जापुर में गुरुवार तड़के सवा चार बजे आखिरी सांस ली. वे सेप्टीसीमिया नामक बीमारी से जूझ रहे थे. जानकारी के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार वाराणसी में होगा.
हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के बनारस घराने और विशेष रूप से ख्याल और ‘पूरब अंग’- ठुमरी के प्रतिपादक पंडित छन्नूूलाल मिश्र ने संगीत यात्रा में अपनी विशिष्ट छाप छोड़ी है. ठुमरी, दादरा, चैती और भजन गायन से Indian संगीत को समृद्ध करने वाले छन्नूलाल मिश्र ने शास्त्रीय संगीत को आमजन तक पहुंचाया.
3 अगस्त 1936 को आजमगढ़ में जन्मे पंडित छन्नूलाल मिश्रा वाराणसी को अपनी कर्मभूमि के तौर पर चुना. उन्हें साल 2020 में पद्म विभूषण, साल 2010 में पद्मभूषण, साल 2000 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. साल 2010 में उन्हें यश भारती पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.
छन्नूलाल मिश्र ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन में शीर्ष ग्रेड कलाकार रह चुके हैं. वे संस्कृति मंत्रालय (उत्तर-केंद्रीय) सरकार के सदस्य भी रहे.
जब साल 2014 के लोकसभा चुनाव में जब नरेन्द्र मोदी ने पहली बार वाराणसी सीट से चुनाव लड़ने का फैसला लिया, तब छन्नूलाल मिश्र उनके प्रस्तावक बने थे.
—————
(Udaipur Kiran) पाश
You may also like
70 की उम्र 0 बीमारी! ये 2` बॉलीवुड स्टार्स फिट रहने के लिए रोज़ पीते हैं अपना यूरिन राज जानकर उड़ जाएंगे होश
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 106.30 लाख के 49 इनामी सहित 103 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
जैसलमेर में स्वयंसेवकों ने दिखाया अनुशासन, विजयादशमी उत्सव और शस्त्र पूजन समारोह भव्य रूप से मनाया
सिर्फ एक महीने तक दालचीनी लेने से` कैंसर से पाए आराम, एक बार इस पोस्ट को ज़रूर पढ़ें और शेयर करना ना भूले
Kantara Chapter-1: पहले दिन की शानदार कमाई और प्रतिस्पर्धा