अगली ख़बर
Newszop

डॉ उरांव ने प्रदेश अध्यक्ष को सौंपा हस्ताक्षर अभियान के दस्तावेज

Send Push

रांची, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . विधायक डॉ रामेश्वर उरांव ने बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र में चलाये गये वोट चोरी हस्ताक्षर अभियान के कुल 26 हजार दस्तावेज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश को सौंपा.

इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यॉक्ष ने कहा कि पार्टी की ओर से वोट चोर, गद्दी छोड़ नामक हस्ताक्षर अभियान का तीसरा चरण 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक चलाया गया.

उन्होंने कहा कि एक पार्टी समन्वित, घर-घर और जन-सम्पर्क अभियान के माध्यम से आम लोगों से वोट चोरी के खिलाफ 25 लाख हस्ताक्षर एकत्र करने के लिए प्रतिबद्ध है. ज़िला, ब्लॉक और मंडल स्तर के पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में इस अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं, लेकिन इसकी असली ताकत हम सभी की व्यक्तिगत भागीदारी से आएगी.

मौके पर विधायक डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि किस तरह मोदी सरकार वोट की चोरी कर जनता का शोषण कर रही है. कांग्रेस और जनता अब भाजपा का असली चेहरा दिखाएगी.

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें