Next Story
Newszop

पलवल : उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने की आमजन से शांति बनाए रखने की अपील

Send Push

पलवल, 25 अप्रैल . उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ और पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों पर किए गए हमले के मद्देनजर आमजन से जिला में सामाजिक सौहार्द, कानून व शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि पहलगाम के आतंकी हमले में अपनों को खोने का दर्द हर भारतीय को है.

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में आमजन से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी प्रकार की भी कोई गलत अफवाह न फैलाए. अगर कोई भी सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाएगा या फिर किसी किसी के धर्म या जाति पर कोई गलत टिप्पणी करेगा तो उस पर पुलिस सख्त एक्शन लेगी चूंकि पुलिस प्रशासन की सोशल मीडिया पर होने वाली हर गतिविधि पर पारखी नजर है. उन्होंने सभी संप्रदाय के लोगों से अपील की कि समाज में आपसी भाईचारा बनाकर रखें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें.

उपायुक्त ने आमजन से अपील की है कि सोशल मीडिया पर कोई भी ऐसी पोस्ट ना डालें जिससे किसी व्यक्ति की साम्प्रदायिक व धार्मिक भावना को ठेस पहुंचती हो या धार्मिक सौहार्द को खतरा पैदा हो और शांतिभंग हो.

पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने आमजन से आह्वान किया कि सोशल मीडिया का प्रयोग सहयोग, आपसी भाईचारे व सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए ही करें. अशांति फैलाने वाले और भड़काऊ पोस्ट करने करने वालों और शरारती तत्वों की सूचना तुरंत पुलिस को दें. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि आपके आसपास कोई भी असामाजिक तत्व संदिग्ध व्यक्ति या वाहन दिखाई दे या किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत संबंधित पुलिस थाना या डायल 112 पर इसकी सूचना दें. उन्होंने कहा कि किसी को भी सामाजिक सौहार्द, शांति एवं कानून व्यवस्था को भंग नहीं करने दिया जाएगा.

—————

/ गुरुदत्त गर्ग

Loving Newspoint? Download the app now