धान की बालियां लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे किसान
बांदा, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के बांदा जिले में बीते दिनाें बेमाैसम हुई बारिश से हजारों हेक्टेयर में खड़ी धान की फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं. खेताें की हालत देख कर किसानाें की आंखाें में आंसू हैं. फसलें नष्ट होने से परेशान किसान पिछले तीन दिनों से मुआवजे की मांग को लेकर सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं.
मंगलवार को बड़ी संख्या में किसान खराब धान फसल की बालियां लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इससे पहले Monday को भी Indian किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने अतर्रा तहसील में इसी मुद्दे पर एसडीएम को ज्ञापन दिया था.
प्रदर्शन में शामिल बड़ोखर खुर्द के जौरही गांव से आए अशोक कुमार राजपूत, जीतू सिंह, लवलेश, रामबाबू, चुन्नीलाल, सत्यम, धर्मेंद्र कुमार, हनुमान सिंह, राघव, फूलचंद्र, लल्लू, छोटेलाल, केशन, युवराज और अशोक पांडे समेत कई किसानों ने बताया कि यह फसलें ही उनके परिवार के भरण-पोषण का एकमात्र सहारा थीं. अब सब कुछ लुट गया है ताे जीवन कैसे चलेगा. किसानों ने प्रशासन से तत्काल आर्थिक सहायता और उचित मुआवजे की मांग की.
एक लाख हेक्टेयर में फसलें प्रभावित
पिछले हफ्ते बांदा में लगातार पांच दिनों तक तेज बारिश और तूफानी हवाएं चलती रहीं. कृषि विभाग के अनुसार, इससे करीब एक लाख हेक्टेयर में खड़ी धान की फसलें प्रभावित हुई हैं. चार दिन बाद मौसम साफ होने के बावजूद खेतों में गिरी फसलें सड़ने लगीं हैं. जिले के विभिन्न क्षेत्रों से किसान लगातार तहसीलों और कलेक्ट्रेट पहुंच कर फसलों के नष्ट होने से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.———-
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह
You may also like

अतिवृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई होगी: कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा- किसानों तक जल्द पहुंचाई जाए मदद

मध्य प्रदेश में सीएम मोहन यादव के निर्देश पर हेलीकॉप्टर की मदद से 900 वन्यप्राणियों का पुनर्वास

PAK vs SA: मैथ्यू ब्रीट्जके ने बनाए 2 और वर्ल्ड रिकॉर्ड,पाकिस्तान के खिलाफ 42 रन बनाकर ही रच दिया इतिहास

अधिकारी और कर्मियों ने सीखा गोदामों में सुरक्षित भंडारण के गुर

बीबीएमएस प्रतिनिधियों ने लिया लैब-सिस्टम पर प्रशिक्षण




