राजगढ़, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के संकटमोचन मोहल्ले में रहने वाले 28 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते कमरे में पंखे के कुंदे से साड़ी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती रात संकटमोचन निवासी 28 वर्षीय महेश पुत्र गंगाराम मेवाड़े ने कमरे में पंखे के कुंदे से साड़ी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि युवक शराब पीने का आदी था और देर रात उसने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने किन हालातों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
उदयपुर में भारी बारिश का अलर्ट: जिला प्रशासन सतर्क, कलक्टर ने झाड़ोल क्षेत्र का किया निरीक्षण
मकड़ी खुद अपने जाल में क्यों नहीं फंसती, सिर्फ कीड़े ही क्योंˈ फंसते हैं? जाने राज इसका
'सेफ़ लैंडिंग' के बावजूद 301 यात्री मारे गए, क्या थी सऊदी विमान के हादसे की कहानी
खिलाड़ी के लिए अनुशासन और धैर्य बेहद जरूरी : रोहित शर्मा
ग्रेटर निगम ने मानसरोवर जोन में किए सात अवैध निर्माण सीज