उज्जैन, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के उज्जैन में अ.भा. कालिदास समारोह का समापन शुक्रवार अपराह्न 4 बजे जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल के मुख्यातिथ्य में होगा. विशिष्ट अतिथि निगम अध्यक्ष कलावती यादव होंगी. अध्यक्षता सम्राट विक्रमादित्य विवि के कुलपति प्रो. अर्पण भारद्वाज करेंगे. विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, महर्षि पाणिनी संस्कृत विवि के कुलपति प्रो. शिवशंकर मिश्र, कालिदास समिति सचिव डॉ. शैलेन्द्र कुमार शर्मा, सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय कार्यपरिषद सदस्य राजेशसिंह कुशवाह, केन्द्रीय समिति सदस्य रुप पमनानी भी अतिथि होंगे.
इसी दिन सायं 6.30 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम अन्तर्गत दिव्या शर्मा (जागीड़), मुरैना शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति देंगी. प्रेमसिंह देपालपुरिया, सारंगपुर लोकगायन की प्रस्तुति देंगे. मुख्य अतिथि अवंतिका विवि के कुलपति नितिन राणे होंगे. विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ नृत्याचार्य पं. श्रीधर व्यास, महर्षि पाणिनी संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. दिलीप सोनी होंगे. अध्यक्षता समाजसेवी नरेश शर्मा करेंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like

किडनी कीˈ पथरी हो या फिर किडनी को नया जीवन देना हो, सबसे आसान और कारगर घरेलु उपाय﹒

5 सालों तक मेरे साथˈ मैं उनकी पत्नी की तरह थी. कुमार सानू के घिनौने सच से इस एक्ट्रेस ने उठाया पर्दा.﹒

होटल केˈ कमरे में Hidden Camera तो नहीं? अंदर घुसते ही बंद कर दें लाइट, सामने आ जाएगी सच्चाई﹒

होटल मेंˈ मिलने आई थी बॉयफ्रेंड से कमरे में पहुंचते ही किया गर्लफ्रेंड ने किया ऐसा काम जो किसी ने सोचा भी न होगा﹒

इस गांवˈ में घरवाले अपनी बेटियों से कराते हैं देह व्यापार, कम उम्र में लड़कियां हो जाती है जवान﹒




