मुरादाबाद, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में थाना मूंढापांडे क्षेत्र में बाढ़ के पानी से बचने के लिए संभल निवासी एक युवक 14 घंटे जंगल में पेड़ पर चढ़ा रहा। इसकी सूचना उसने मोबाइल से काॅल कर परिजनों को दी। इस जानकारी पर रिश्तेदार और ग्रामीण एक्टिव हुए और गोताखोरों की टीम ने अभियान चलाकर साेमवार सुबह उसे पेड़ से सकुशल रेस्क्यू किया।
संभल जिले के ग्राम मैथरा थाना कुढ़फतेहपुर निवासी सत्यपाल (22) रविवार की सुबह प्राइवेट वाहन से मूढांपांडे के दूपेड़ा रौंडा स्थित ननिहाल आया था। ननिहाल से वह शाम करीब पांच बजे वापस अपने घर जाने के लिए पैदल गांव से बाहर हाइवे की ओर जा रहा था। हाइवे से पहले ही वह सड़क पर
आए बाढ़ के पानी में बहने लगा। बाढ़ के पानी से बचने के लिए वह एक पेड़ पर चढ़ गया और पूरी रात पानी कम होने का इंतजार करने लगा। पानी
कम न हाेने पर आज सुबह छह बजे से उसने मोबाइल पर परिजनों को सूचना दी कि वह बाढ़ के पानी से बचने के लिए पेड़ पर चढ़ा है। उसने रात जैसे तैसे काट ली है। इस जानकारी के मिलते ही ननिहाल से रिश्तेदार हरिओम व अन्य ग्रामीणों के साथ रौंडा चौकी पहुंचे। सूचना मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई।
स्थानीय प्रधान भूरा मोहम्मद आरिफ, सूर्यकांत शर्मा अन्य गोताखोरों के साथ बाढ़ के पानी में फंसे युवक काे रेस्क्यू के लिए अभियान चलाया और
जंगल के पेड़ से सकुशल युवक काे उतारा गया। पुलिस ने युवक को परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
उल्लेखनीय है कि बीते दिनाें में रामगंगा नदी में आए उफान के चलते जिले के कई इलाकाें में बाढ़ की स्थिति बन गई थी।हालांकि रविवार से कई
जगहाें से पानी कम हाे रहा है। प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एसडीआरएफ, पीएसी और अन्य विभागों को अलर्ट पर रखा है। डीएम अनुज सिंह ने अधिकारियों को देर रात तक स्थिति की निगरानी और फंसे लोगों की मदद के निर्देश दिए हैं।
——————-
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
सावधान अगर आपकी आंखों में दिख रहे येˈ 5 लक्षण तो हो सकता है आई कैंसर या ट्यूमर
निर्देशक शंकर ने 'मरीसन' में वडिवेलु की अदाकारी को सराहा, बताया, 'शानदार कलाकार'
त्योहारों को लेकर बिहार पुलिस अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर
राहुल गांधी को नहीं, चुनाव आयोग को मांगनी पड़ेगी माफी : पवन बंसल
अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग तक इंडिया ब्लॉक के विरोध मार्च में बैरिकेड फांद दिया