बस्ती, 02 मई . प्रधानमंत्री आवास से बेदखल किए जाने से नाराज रजली गांव के रहने वाले संदीप कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर में आत्मदाह का प्रयास किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे रोक लिया. बताया कि उसका मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बना था. उसने आरोप लगाया कि 29 अप्रैल को उसके भाई ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया.
इतना ही नहीं, उसके और उसकी भाभी के खिलाफ झूठा मुकदमा भी दर्ज करा दिया गया. संदीप पिछले एक साल से न्याय के लिए प्रशासनिक कार्यालयों और पुलिस के चक्कर लगा रहा है, लेकिन अफसर उसकी समस्या का निस्तारण करने की बजाय एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहे हैं. मजिस्ट्रेट के सामने गवाही होने के बाद भी उसे न्याय नहीं मिला. इससे परेशान होकर उसने शुक्रवार को अपनी पत्नी और मासूम बच्चे के साथ कलेक्ट्रेट में आत्मदाह का प्रयास किया. पुलिस ने हिरासत में लेकर नगर कोतवाली भेज दिया. चूंकि आत्महत्या एक आपराधिक कृत्य है, इसलिये संदीप के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है.
—————
/ महेंद्र तिवारी
You may also like
Deliery Boy Income : क्या आप जानते हैं 50 रुपये के ऑर्डर पर डिलीवरी बॉय कितने कमाते हैं? जानिए पूरा सच!! 〥
चक्कर आने पर आजमाएं ये घरेलू उपचार
चार बीवियां, घर में घाेड़ा और 5000 सफेद कबूतर, 'मिनी बांग्लादेश' बसाने वाला महमूद पठान उर्फ लाला बिहारी अरेस्ट
दुनिया की सबसे जहरीली मछली, जिसका एक बूंद जहर पूरा शहर मिटा सकता है 〥
सुहाग'रात का कमरा फूलों से क्यों सजाया जाता है? जाने इसका धार्मिक और वैज्ञानिक कारण 〥