Next Story
Newszop

जिला पदाधिकारी ने अंचल अधिकारी, पिपरासी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का दिया निर्देश

Send Push

पश्चिम चम्पारण(बगहा),20 जुलाई (Udaipur Kiran) । इस वर्ष माह फरवरी से अब तक लगातार अनधिकृत रूप से अपने कर्त्तव्य से अनुपस्थित रहने एवं मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य से संबंधित दायित्वों के निर्वहन में भी इनके द्वारा कोताही बरती जाने के कारणों को लेकर शिवम, अंचल अधिकारी, पिपरासी, पश्चिम चम्पारण के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश जिला पदाधिकारी, धर्मेन्द्र कुमार ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, पिपरासी को दिया है।

जानकारी हो कि शिवम, अंचल अधिकारी, पिपरासी विगत माह फरवरी से लगातार अनधिकृत रूप से अपने कर्त्तव्य से अनुपस्थित हैं। इसके साथ ही मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य से संबंधित दायित्वों के निर्वहन में भी इनके द्वारा कोताही बरती गई है। उक्त के आलोक में जिला पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण ने शिवम, अंचल अधिकारी, पिपरासी-सह-सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 1- वाल्मीकिनगर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र, पश्चिम चम्पारण के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के धारा-32 के अंतर्गत स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, पिपरासी को दिया है।

(Udaipur Kiran) नाथ तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / अरविन्द नाथ तिवारी

Loving Newspoint? Download the app now