जौनपुर , 10अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . शुक्रवार को करवाचौथ का पर्व पारंपरिक उत्साह और रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया. पति-पत्नी के अटूट प्रेम और विश्वास के प्रतीक इस पर्व पर महिलाओं ने दिनभर निर्जला व्रत रखा. उन्होंने अपने पति की दीर्घायु के लिए भगवान शिव, माता पार्वती और गणेश जी की पूजा-अर्चना की.शाम होते ही सोलह श्रृंगार से सजी सुहागिनें चांद के दीदार का इंतजार करती दिखीं. आसमान में चांद की पहली झलक दिखते ही महिलाओं ने छलनी से चांद और अपने पति का दर्शन किया. इसके उपरांत, उन्होंने पति के हाथों जल ग्रहण कर अपना व्रत तोड़ा और घर के बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया.व्रत संपन्न होने के बाद सोशल मीडिया पर करवाचौथ की धूम रही. इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप पर सुहागिनों ने पति-पत्नी की जोड़ी वाली तस्वीरें, रील्स और प्रेमभरे संदेश साझा किए.जिन महिलाओं के पति घर से दूर थे, उन्होंने वीडियो कॉल के माध्यम से चांद और पति दोनों का एक साथ दीदार कर अपना व्रत पूरा किया.यह पर्व न केवल पारंपरिक आस्था और प्रेम का प्रतीक बना, बल्कि डिजिटल युग में रिश्तों के विश्वास और जुड़ाव की नई मिसाल भी पेश की.इसी क्रम में जिला जेल में भी बहनों ने अपने पति की लंबी आयु की कामना किया.
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
जब चलती ट्रेन के दौरान ड्राइवर को Toilet` लगती है तो क्या रोक दी जाती है ट्रेन? जानिए इस मुश्किल हालात से रेलवे कैसे निपटता है
क्यों लगाती हो सिंदूर? राष्ट्रपति के पूछने पर` भरी महफिल में रेखा ने खोल दिया वो राज जिसके जवाब का था पूरे देश को इंतजार
Baba Ramdev ने बताए तुरंत कब्ज तोड़ने के` उपाय, कहा इस फल को खाने पर आधे घंटे में पूरी तरह पेट हो जाएगा साफ
घर की खुदाई में निकली 400 किलो वजनी` रहस्यमयी तिजोरी जब खोली गई तो देखने उमड़ा पूरा गांव. जब खुला तो हर कोई रह गया दंग
आगरा के कुत्ते की वफादारी का दिल छू लेने वाला वीडियो