आज़मगढ़, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र में बीती रात Saturday काे खेत की मेड़ को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. दाेनाें में विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया और पुलिस बल तैनात करना पड़ा है.
रौनापार थानाध्यक्ष मंतोष सिंह ने sunday काे बताया कि सिरिही (दुबौली) गांव में दो पट्टीदारों के बीच खेत की मेड़ काटने को लेकर पुराना विवाद चल रहा था. Saturday की रात करीब साढ़े 10 बजे कहासुनी के बाद दाेनाें के बीच लाठी-डंडे चलें और फावड़े से एक-दूसरे पर हमला कर दिया. इस हमले में जितेंद्र चौहान(40) गंभीर रूप से घायल हो गया. इस सूचना पर माैके पर थाना पुलिस पहुंची और घायल काे अस्पताल भेजा गया लेकिन हरैया स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिवार में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. चार आरोपिताें को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
———–
(Udaipur Kiran) / राजीव चौहान
You may also like

मुंबई: मझगांव डॉक पर 27 अक्टूबर को अमित शाह मत्स्य पालकों को सौंपेंगे डीप-सी फिशिंग वेसल्स की चाबी

Mumbai Local: 5110000000 रुपये खर्च, फिर भी 1000 लोग हर साल गवां रहे जान, अब ये कदम उठाने जा रहा मुंबई रेल विकास निगम

अभी अभीः सलमान खान को घोषित किया गया आतंकी-लिस्ट में नाम से मचा हडकंप!

हैदराबाद : केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने 'गौ ज्ञान पुरस्कार' समारोह में गौ रक्षा को बताया जरूरी

टिकट की लाइन लगती है राजस्थान में मिलता है मध्य प्रदेश` में. भारत का अनोखा रेलवे स्टेशन




