पटना, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . Bihar विधानसभा के पहले पहले चरण की 121 विधानसभा सीटों पर सुबह से मतदान जारी है. एनडीए हाे या महागठबंधन दाेनाें के बड़े नेताओं ने लगभग अपने मतदान का प्रयाेग कर लिया. इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव, पूर्व Chief Minister राबड़ी देवी और महागठबंधन के Chief Minister पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने भी पटना के वेटनरी काॅलेज में अपने मतदान केंद्र पर मतदान किया.
सुबह 11 बजे तक 27.65 प्रतिशत मतदान हुआ
Bihar विधानसभा आम चुनाव 2025 के पहले चरण में छह नवंबर को सुबह 11 बजे तक कुल 27.65 प्रतिशत मतदान हुआ. चुनाव आयोग की तरफ से सुबह 11 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत जारी किया गया है. सुबह 11 बजे तक सबसे अधिक 30.32 फीसद वोटिंग हुई है. मधेपुरा में 28.46%, सहरसा में 29.68%, दरभंगा में 26.07%, मुजफ्फरपुर में 29.66%, गोपालगंज में 30.04%, सीवान में 27.09%, सारण में 28.52%, वैशाली में 28.67%, समस्तीपुर में 27.92%, बेगूसराय में 30.37%, खगड़िया में 28.96%, मुंगेर में 26.68%, लखीसराय में 30.32%, शेखपुरा में 26.04%, नालंदा में 26.86%, पटना में 23.71%, भोजपुर में 26.76% तथा बक्सर में 28.02% मतदान दर्ज किया गया. इनमें बेगूसराय में सर्वाधिक और पटना में सबसे कम मतदान हुआ.
तेजस्वी ने जीत का दावा किया
युवाओं काे मतदान के लिए प्रेरित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हम सब काे मिलकर ऐसी सरकार बनाना हैं जो भ्रष्टाचार और अपराध से मुक्त हो, युवाओं पर लाठी न बरसाए और पेपर लीक न करे. तेजस्वी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि Bihar के लोग अपने भविष्य को ध्यान में रखते हुए वोट करें. उन्हाेंने जीत का दावा करते हुए कहा हम जीतेंगे, Bihar जीतेगा, 14 तारीख को नई सरकार बनेगी.
राबड़ी ने बेटाें काे दिय आर्शिवादा
राबड़ी देवी ने वोट डालने के बाद तेजस्वी यादव और तेज प्रताप दोनों को आर्शिवाद दिया. राबड़ी देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मोदी जी कट्टा की बात करते हैं, लेकिन ये नहीं बताते कि गोली चलाने और लोगों को अगवा करने वाले उनके ही पार्टी के लोग हैं. जब उनके लोग हिंसा करते हैं, तो उन्हें कुछ याद नहीं रहता.
—————
(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी
You may also like

ICC T20 World Cup 2026 के लिए शेड्यूल के साथ 15 सदस्यीय Team India आई सामने, गिल, हर्षित बाहर, सूर्या (कप्तान), बुमराह….

भरनो में चला वाहन जांच अभियान, डेढ लाख रूपए की हुई वसूली

खनिज संपदा से परिपूर्ण झारखंड को झामुमो-भाजपा ने बनाया गरीब : जयराम

गीले और सूखे कूड़े को अलग कर साकार होगा स्वच्छ रांची का सपना : अपर प्रशासक

Bigg Boss 19: दोस्ती से दुश्मनी तक, कैप्टेंसी टास्क में हुआ बवाल





