-प्रातः आठ से दोपहर दो बजे तक उपलब्ध रहेंगी सेवाएं
नारनाैल, 1 मई . हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के दिशा निर्देश अनुसार महर्षि च्यवन मैडिकल कॉलेज कोरियावास की ओपीडी का गुरूवार को विधिवत शुभारम्भ किया गया. निदेशक (मैडिकल कॉलेज) डा. पवन कुमार गोयल ने बताया कि ओपीडी का संचालन सरकार द्वारा प्रतिनियुक्त किए गए चिकित्सकों द्वारा किया गया है.
ओपीडी में हड्डी एवं जोड़ रोग विभाग, मनोरोग विभाग, मैडिसिन विभाग, नेत्र रोग विभाग, कान-नाक-गला रोग आदि सभी विभागों की सुविधाएं प्रातः आठ बजे से दोपहर दो बजे तक उपलब्ध रहेंगी. उन्होंने कहा कि महर्षि च्यवन मैडिकल कॉलेज का शुभारम्भ महेन्द्रगढ़ जिले सहित आस-पास के सभी जिलों और राजस्थान के मरीजों के लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध होगा. भविष्य में इस कॉलेज में सभी प्रकार के परीक्षण और इलाज की सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी. इस मौके पर मैडिकल कॉलेज नूंह के निदेशक डा. मुकेश कुमार, डा. ओपी यादव आईएमए अध्यक्ष जिला महेन्द्रगढ़ तथा सभी चिकित्सक, कर्मचारी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे.
—————
/ श्याम सुंदर शुक्ला
You may also like
बालो की ग्रोथ कई गुना बढ़ा देगा ये होम मेड तेल 〥
पेट के A to Z सभी रोगो का बेहद आसान उपाय, आजमा कर देखे 〥
आखातीज पर शादी से पहले नाबालिग दुल्हन घर से भागी, बारात बैरंग लौटी
भारतीय रेल के लिए डिजाइन करें डिजिटल क्लॉक, पाएं 5 लाख रुपये का इनाम
परंपरागत मौसम के पूर्वानुमानों के तहत प्रकृति ने दिए अच्छे जमाने के संकेत