कोलकाता, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रसिद्ध गायक अरिजीत सिंह की शूटिंग के दौरान हंगामा करने के आरोप में शांतिनिकेतन पुलिस ने स्थानीय निवासी कमलाकांत लाहा को शनिवार को हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई गायक की टीम द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद की गई।
हंगामे की घटना 13 अगस्त की है, जब अरिजीत सिंह शांतिनिकेतन थाना क्षेत्र के तालतोर इलाके में शूटिंग कर रहे थे। उसी समय सुभाषपल्ली निवासी कमलाकांत लाहा बाइक से कोपाई की ओर जा रहे थे। उनका आरोप है कि शूटिंग के कारण सुरक्षा कर्मियों ने उनका रास्ता रोक दिया और उन्हें पांच मिनट रुकने को कहा। लेकिन पांच मिनट बीतने के बाद भी रास्ता नहीं खोला गया, बल्कि 30 मिनट और रुकने को कहा गया। इसको लेकर विवाद बढ़ गया।
कमलाकांत लाहा का आरोप था कि अरिजीत सिंह के सुरक्षा कर्मियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। इस पर उन्होंने शांतिनिकेतन थाने में शिकायत दर्ज कराई। दूसरी ओर, अरिजीत सिंह की टीम ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें कहा गया कि कमलाकांत ने शूटिंग स्थल पर हंगामा किया।
पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों की जांच शुरू की और शनिवार को कमलाकांत लाहा को हिरासत में लिया। इस मामले पर अब तक अरिजीत सिंह या उनकी टीम की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के आरोपों की जांच की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
You may also like
मेलानिया ट्रंप ने पुतिन को लिखा 'शांति पत्र', भावी पीढ़ी की सुरक्षा का किया आग्रह
ट्रंप-पुतिन की बेनतीजा रही बातचीत का भारत, चीन और यूरोप के देशों पर क्या असर पड़ सकता है
मुगलों से बचने के लिए हिंदु महिलाएं पहनती थी येˈ चीज डर के मारे मुगल छूते तक नहीं थे
इस राशि के पुरूषों की अपनी पत्नी से कभी नहींˈ बनती हैं कहीं आप भी तो नहीं है शामिल
Krishna Education: श्री कृष्ण ने भाई बलराम के साथ कहां की थी पढ़ाई? आज भी मौजूद है वो गुरुकुल