पश्चिम मेदिनीपुर, 03 नवम्बर (Udaipur Kiran) . राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के मौके पर sunday शाम को पश्चिम मेदिनीपुर जिले के बेलदा में एक भव्य विशिष्ट नागरिक सम्मेलन (नगरिक सम्मेलन) का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कुल 231 नागरिकों ने भाग लिया, जिनमें 210 पुरुष तथा 21 मातृशक्ति की उपस्थिति रही.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ठाकुरदास अधिकारी (विभाग संघचालक) थे. विशिष्ट अतिथि के रूप में आशीष पान (जिला संघचालक) मृत्युंजय जाना, (शिक्षक) तथा डॉ. प्रणव कुमार बर प्राध्यापक, घाटाल महाविद्यालय, मंच पर उपस्थित रहे.
सम्मेलन का शुभारंभ मंगलगीत और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. उद्घाटन सत्र में संघ के 100 वर्षों की प्रेरणादायी यात्रा, समाज में उसकी भूमिका तथा संगठनात्मक कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई.
मुख्य अतिथि ठाकुरदास अधिकारी ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि राष्ट्र निर्माण कोई एक दिन का कार्य नहीं, यह एक सतत साधना है. संघ के स्वयंसेवक समाज के हर वर्ग में सेवा, संस्कार और संगठन के माध्यम से राष्ट्र को सशक्त बना रहे हैं. संघ केवल शाखा या कार्यक्रम नहीं, बल्कि भारत के सांस्कृतिक जागरण का एक विराट आंदोलन है.
उन्होंने आगे कहा कि जब प्रत्येक नागरिक अपने भीतर सेवा और राष्ट्रभाव का विकास करेगा, तभी सच्चे अर्थों में “स्वावलंबी और आत्मनिर्भर भारत” का निर्माण संभव होगा.
विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रणव कुमार बर ने कहा कि संघ समाज को संगठित करने का एक निरंतर प्रयास है. युवा पीढ़ी को संघ के आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्रहित के कार्यों में अग्रसर होना चाहिए.
अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्वयंसेवक, समाजसेवी, शिक्षाविद् और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे तथा राष्ट्रीय एकता और सेवा भावना के प्रति अपने संकल्प को दोहराया.
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like

भारत की मजबूत लोकतांत्रिक नींव के कारण दुनिया निवेश के लिए आकर्षित हो रही है : लोकसभा अध्यक्ष

थम्मा ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए 114.90 करोड़, जॉली एलएलबी 3 को किया पार

'कनाडा से कर देंगे बाहर...', सरकार ने क्यों दी स्टूडेंट-वर्कर्स को वॉर्निंग? क्या है पूरा मामला

परंपरा और प्रौद्योगिकी का सम्मिश्रण कॉयर की वैश्विक सफलता की कुंजी है: उपराष्ट्रपति

पोहा सिर्फ नाश्ता नहीं, बल्कि है हेल्थ बूस्टर ! जानिए खाने का आयुर्वेदिक तरीका





