धर्मशाला, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस एवं विटामिन ए अनुपूरक कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त हेमराज बैरवा की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 21 अगस्त 2025 को जिला भर में आयोजित किया जाएगा, जबकि छूटे हुए बच्चों को 28 अगस्त को मॉप-अप राउंड के अंतर्गत दवा दी जाएगी।
उपायुक्त ने कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय बनाते हुए समयबद्ध और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चों तक यह सेवा पहुंच सके।
इस अभियान के जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ.सुमित शर्मा ने बताया कि 1 से 2 वर्ष के बच्चों के लिए 2 मिली विटामिन ए सिरप और आधी एल्बेंडाजोल टैबलेट, 2 से 5 वर्ष के बच्चों के लिए 2 मिली विटामिन ए सिरप एवं 1 एल्बेंडाजोल टैबलेट तथा 5 से 19 वर्ष के बच्चों के लिए एक एल्बेंडाजोल टैबलेट दी जाएगी।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
You may also like
लेख: उपराष्ट्रपति के चुनाव में अब BJP-संघ नहीं करेंगे ये गलती, विपक्ष की क्या तैयारी?
आज का मीन राशिफल, 4 अगस्त 2025 : आज भागदौड़ अधिक रहेगी, क्रिएटिव कार्यों में मिलेगी सफलता
ˈभगवान ऐसे दोस्त किसी को न दें, वेडिंग गिफ्ट में दी ऐसी चीज,देखकर शर्म से पानी-पानी हो गई दुल्हन
इंजेक्शन लिया क्या? दर्द में भी मैदान नहीं छोड़ रहा ये भारतीय सूरमा, आखिरी गेंद तक लड़ने को तैयार कप्तान शुभमन गिल
चीकू की खेती: छोटे से टुकड़े में बड़ा मुनाफा