–शहर दक्षिणी विधानसभा की निकली एक भारत आत्मनिर्भर भारत (यूनिटी मार्च) एकता पद यात्रा –13 नवम्बर को निकलेगी शहर उत्तरी विधानसभा की एकता पद यात्रा
Prayagraj, 12 नवम्बर (Udaipur Kiran) . Indian जनता पार्टी Prayagraj शहर दक्षिणी विधानसभा में लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जन्म जयंती के अवसर पर बुधवार को एक भारत आत्मनिर्भर भारत यूनिटी मार्च (एकता पद यात्रा) निकाली गई.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं शहर दक्षिणी विधानसभा के विधायक नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने एकता पदयात्रा का नेतृत्व किया. उन्होंने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत के सूत्रधार सरदार पटेल ने देश की सम्प्रभुता को सर्वोपरि रखते हुए जो नीतियां बनाई और एक भारत श्रेष्ठ भारत के दृढ़ निश्चय का परिचय दिया, इस भावना के अनुरूप देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहे हैं.
पदयात्रा में शामिल भाजपा जिला प्रवासी विनोद प्रजापति एवं पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल की विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा स्थापित कर सरदार पटेल का सम्मान बढ़ाया है जो आज भारत की एकता का संदेश दे रही है.
पदयात्रा में स्कूली बच्चे अध्यापक सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारीगण भी शामिल हुए और हाथों में तिरंगा लेकर राष्ट्रभक्ति गीतों पर राष्ट्र की एकता का संदेश दिया. एकता पदयात्रा ललिता देवी मंदिर से आरंभ हुई. जो अतरसुइया, रानी मंडी, लोकनाथ, चौक, बहादुरगंज, रामभवन, मुट्ठीगंज, गऊघाट, नई बस्ती कीडगंज, मसूरियन देवी मंदिर कीडगंज में जाकर समाप्त हुई. मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि 13 नवम्बर को Indian जनता पार्टी के द्वारा शहर उत्तरी विधानसभा में दोपहर 12 बजे लक्ष्मी टॉकीज चौराहे से यूनिटी मार्च पदयात्रा निकाली जाएगी जो सरदार पटेल स्मारक संस्थान अलोपी बाग में समाप्त होगी.
कार्यक्रम संयोजक अनिल केसरवानी रहे. यात्रा में व्यापारी नेता सतीश चंद्र केसरवानी, रमेश केसरवानी, गिरजेश मिश्रा, राजन शुक्ला, प्रमोद जायसवाल, लालू मित्तल, ओम प्रकाश मिश्रा, पार्षद साहिल अरोड़ा, नीरज टंडन, विश्वास श्रीवास्तव, राघवेंद्र मिश्रा, प्रण विजय सिंह, रणविजय सिंह, मंडल अध्यक्ष गया प्रसाद निषाद, परमानंद वर्मा, कबीर जायसवाल, सुमित वैश्य, रजत दुबे, दिलीप केसरवानी, मनोज गुप्ता, विवेक साहू सुनील केसरवानी, दीपक केसरवानी, लवकुश केसरवानी, संजय कुशवाहा, राजेंद्र कुशवाहा आदि पार्टी के कार्यकर्तागण शामिल रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
You may also like

मानसिक रूप से बीमार महिला का परिवार शादी के लिए गया था बाहर, दरिंदे ने अकेला देख की हैवानियत, बेंगलुरु की घटना चौंकाने वाली

जितेंद्र को यूें देख कैमरे से छिपाने के लिए कूद कर आगे आए जैकी श्रॉफ, लोगों ने सल्यूट कर कहा - कमाल जग्गू दादा

बैग में हिजाब, आधार कार्ड पर बुर्के वाली तस्वीर... मॉडल खुशबू को कासिम ने बना दिया था 'मुस्लिम'?

लाल किले के पास ब्लास्ट... न्यू लाजपत राय मार्केट में मिला बॉडी पार्ट तो जांच में जुटी FSL और दिल्ली पुलिस की टीम

कौन हैं ऋतु पुनिया? यूपी सरकार ने पीलीभीत ADM को वेटिंग लिस्ट में क्यों डाल दिया




