जयपुर, 5 मई . पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूरी भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है. गहलोत ने सोशल मीडिया के ज़रिए सवाल उठाते हुए कहा कि जब राज्य में बिजली-पानी की कमी, बिगड़ती कानून व्यवस्था और खराब स्वास्थ्य सेवाओं से आम जनता परेशान है, तब भाजपा की पूरी सरकार और विधायक गुजरात के एक आलीशान रिज़ॉर्ट में मौज मस्ती के लिए गए हैं.
गहलोत ने सवाल किया कि क्या भाजपा को लग रहा है कि उनकी डेढ़ साल पुरानी सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है, इसलिए उन्हें अब प्रशिक्षण की ज़रूरत पड़ रही है? उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब सरकार बनने के डेढ़ साल बाद प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हमारी सरकार थी, तब भाजपा हमारे विधायकों को तोड़ने की कोशिश में लगी थी. हमें अपने विधायकों को एकजुट रखने के लिए होटल में रुकना पड़ा था ताकि भाजपा के प्रलोभनों का असर न हो. लेकिन, उस समय सत्य की जीत हुई और हमारी सरकार बची रही.
गहलोत ने यह भी कहा कि जब राजस्थान में जी-20 जैसी अंतरराष्ट्रीय बैठकों का सफल आयोजन जयपुर-उदयपुर जैसे शहरों में हो चुका है, तो भाजपा सरकार और विधायकों को प्रशिक्षण के लिए गुजरात ले जाने की क्या ज़रूरत पड़ी? क्या राजस्थान में ऐसा प्रशिक्षण संभव नहीं था?
गहलोत ने सरकार पर आरोप लगाया कि राज्य की जनता गर्मी में बिजली और पानी की कमी से परेशान है, अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था चरमरा गई है, और कानून व्यवस्था भी डगमगा रही है, ऐसे समय में पूरी सरकार राज्य छोड़कर गुजरात में आराम कर रही है. उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता यह सब देख रही है और समय आने पर इसका जवाब देगी.
—————
/ रोहित
You may also like
यूपी में लूटेरी दुल्हन ने शादी के चार दिन बाद दूल्हे को ठगा
IPL में पहली बार किसी विदेशी ने हासिल किया ये खास मुकाम, बड़े-बड़े खिलाड़ी नहीं बना पाए ये कीर्तिमान
SRH vs DC IPL 2025 Match Prediction: Weather Forecast, Pitch Report & Probable Playing XI
IPL 2025, MI vs GT Match Prediction: मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच का मैच कौन जीतेगा?
नालंदा में 600 बोरा चीनी गायब मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार, 55 बोरा चीनी बरामद