फिरोजाबाद से कैदी को पेशी पर मुजफ्फनगर ले जाते समय हुआ हादसा
अलीगढ़, 8 मई . उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के लोधा थाना क्षेत्र में एक कैदी को लेकर पेशी पर मुजफ्फनगर जा रही पुलिस वैन गुरुवार को खड़े कैंटर से टकरा गई. इस हादसे में एक दरोगा, तीन सिपाही समेत पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं एक पुलिसकर्मी घायल है, जिसकाे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस अधीक्षक नगर मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि फिरोजाबाद जिले से गैंगस्टर के आरोपित कैदी मुजफ्फरनगर निवासी गुलशनवर की कोर्ट में आज पेशी थी. पुलिसकर्मी उसे एक सरकारी पुलिस वैन सेे मुजफ्फरनगर लेकर जा रहे थे. जैसे ही पुलिस वैन लोधा इलाके से बाईपास हाईवे के चिकावटी मोड़ पर पहुंची तभी करीब सुबह 8.15 बजे खड़े कैंटर में पीछे से जा घुसी. हादसे में वैन का केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और पुलिसकर्मी एवं कैदी घायल हो गए. इस सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य किया. हादसे में वैन सवार सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया.
एसपी सिटी ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टरों ने पुलिस उपाधीक्षक रामसजीवन, कांस्टेबल बालवीर, रघुवीर, चालक सिपाही चंद्रपाल और कैदी गुलशनवर को मृत घोषित कर दिया. दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल सिपाही शेरपाल सिंह काे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है.
—————
/ मोहित वर्मा
You may also like
IPL 2025, LSG vs RCB : लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर डालिए एक नजर
बॉर्डर क्षेत्र में थोड़ी दिक्कत जरूर, घबराएं नहीं : सांसद गुरजीत सिंह औजला
सब औजार होने के बावजूद भी हमारे बुजुर्ग प्याज को फोड़ कर ही क्यों खाते थे? मजेदार है इसका कारण ˠ
राजस्थान में पति-पत्नी के जाल में फंसा रेलवे का TTE! ब्लैकमेलिंग से ऐंठे लाखों रुपए, जानिए क्या है पूरा मामला ?
अरावली की गोद में स्थित Amer Fort को बनने में क्यों लग गए 100 साल ? वायरल डॉक्यूमेंट्री में देखे किले का गौरवशाली इतिहास