अगली ख़बर
Newszop

ऑपरेशन चक्रव्यूह: मादक तस्कर की ₹2.26 करोड़ की अवैध संपत्ति फ्रीज़, राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनाया भव्य होटल भी शामिल

Send Push

जयपुर, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News). Rajasthan पुलिस ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करते हुए एक तस्कर की ₹2,26,80,000 मूल्य की अवैध संपत्ति को एनडीपीएस अधिनियम की धारा 68F(1) के अंतर्गत फ्रीज़ करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज कर मंजूर करवा लिया है. यह कार्यवाही थाना छोटीसादड़ी के समर्पित अनुसंधान के परिणामस्वरूप संभव हुई.

एसपी प्रतापगढ़ बी. आदित्य के निर्देशन में शुरू हुए विशेष अभियान की शुरुआत तब हुई जब 23 अप्रैल को उपनिरीक्षक निर्भय सिंह व उनकी टीम ने तस्कर बुद्धाराम विश्नोई को 2 किलो 25 ग्राम अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया था. पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह अफीम देवीसिंह सौंधिया (राजपूत, निवासी गोमाना) ने अपनी न्यू आशीर्वाद होटल पर दी थी. जांच में यह भी सामने आया कि देवीसिंह लंबे समय से मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्त रहा है और उसके खिलाफ पहले से 6 तस्करी प्रकरण दर्ज हैं. पुलिस ने इसे 30 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा था.

काली कमाई से खरीदी गई संपत्तियाँ व मूल्यांकन
गहन वित्तीय जांच में पता चला कि देवीसिंह ने अवैध कमाई से निम्न संपत्तियाँ खरीदीं:

  • ग्राम जाखमिया के बाहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित न्यू आशीर्वाद होटल — बाजार मूल्य करीब ₹2,20,00,000 (पत्नी शान्तिबाई के नाम).

  • आरोपी के नाम पर पिकअप वाहन — मूल्य ₹5,50,000.

  • पुत्र अर्जुनसिंह के नाम पर रॉयल इनफील्ड बुलेट — मूल्य ₹1,30,000.

इन चल-अचल सम्पत्तियों का कुल बाजार मूल्य ₹2,26,80,000 आंका गया.

केंद्र ने फ्रीज़िंग प्रस्ताव स्वीकार किया
थानाधिकारी छोटीसादड़ी प्रवीण टांक द्वारा 11 अक्टूबर को उक्त फ्रीज़िंग प्रस्ताव सक्षम प्राधिकारी व एडमिनिस्ट्रेटर, सफेमा और NDPS ACT, नई दिल्ली को भेजा गया, जिसे तत्काल स्वीकार कर लिया गया. अब सक्षम प्राधिकारी देवीसिंह सौंधिया और उसके परिजनों द्वारा अर्जित इन अवैध संपत्तियों को स्थायी रूप से जब्त करने की कार्रवाई को आगे बढ़ाएंगे.

एसपी बी. आदित्य ने बताया कि इस कार्रवाई का मूल लक्ष्य अपराधियों को उनकी अवैध कमाई से वंचित कर मादक पदार्थ तस्करी की आर्थिक रीढ़ तोड़ना है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत तस्करों और उनकी मदद करने वालों की अवैध संपत्तियों की जब्ती और फ्रीज़िंग जैसी कार्रवाइयाँ निरंतर जारी रखी जाएंगी.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें