गौतमबुद्धनगर, 03 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जिले के थाना सूरजपुर में एक महिला ने मंगलवार की रात रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक व्यक्ति ने उसके बेटे की गर्दन पर चाकू रखकर उसके कपड़े उतरवाए। अब उसकी वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर रहा है। जब उन्हाेंने इसका विरोध किया तो उसने वह वीडियो उसके पति काे भेजकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बुधवार काे बताया कि एक सोसाइटी में रहने वाली महिला ने मंगलवार बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपने दो बच्चों के साथ रहती है। पहले उसके पति उसके साथ रहते थे, लेकिन एक वर्ष से वह अहमदाबाद स्थित एक प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करने चले गए। महिला के अनुसार गौरव नाम का एक युवक जो गुलिस्तानपुर में नाई की दुकान करता है। उसकी उनसे जान पहचान हुई। गौरव उनके घर पर दूध देने आने लगा। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत हुई।
महिला के अनुसार एक दिन गौरव उनके घर पर आया और बेटे की गर्दन पर चाकू रखकर धमकाते हुए उनसे उनके कपड़े उतरवाए। पूरा निर्वस्त्र हाेने पर उसने उनकी वीडियो बनाई और ब्लैकमेल करने लगा। जब वह विरोध करती थी तो वह अश्लील वीडियो उसके पति को भेजने की धमकी देता था। बीते दिन वह उनके घर में जबरदस्ती घुस आया ताे उन्हाेंने सिक्योरिटी गार्ड को बुलाकर उसे उनके हवाले कर दिया। इसके बाद पुलिस आई तब तक आरोपी भाग गया था। इस घटना के बाद आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो उसके पति को भेजा और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। अब इस घटना से वाे काफी आहत है।
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
—————-
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like
पति के खिलाफ महिला की शिकायत पर डीएम ने लिया सख्त कदम
बिहार में बहू ने ससुर को बेरहमी से मार डाला, इलाके में मचा हड़कंप
अमेरिका में गर्भवती महिलाओं की चिंता: ट्रंप के नागरिकता फैसले का असर
PCOS: युवतियों में बढ़ते मामलों के पीछे के कारण और समाधान
केरल में बिल्ली की हत्या: ट्रक ड्राइवर की क्रूरता से भड़का समाज