रायपुर 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Chief Minister विष्णु देव साय आज sunday काे राजधानी रायपुर और नवा रायपुर अटल नगर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. Chief Minister साय 11:30 बजे मेफेयर लेक रिसार्ट, नवा रायपुर अटल नगर पहुंचेंगे. यहां वे दोपहर 1 बजे तक आयोजित “Chhattisgarh माइनिंग कॉन्क्लेव 2025” में शामिल होंगे.
इसके पश्चात दोपहर 1 बजे से 1:30 बजे तक का समय आरक्षित रखा गया है. Chief Minister 1:30 बजे मेफेयर लेक रिसार्ट से प्रस्थान कर 2 बजे बुढ़ापारा स्थित बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम पहुंचेंगे. यहां वे “राष्ट्रीय मछुवारा जागरूकता सम्मेलन” में शामिल होंगे. Chief Minister 3 बजे स्टेडियम से प्रस्थान कर 3:10 बजे Chief Minister निवास लौटेंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
दानिश आज़ाद का बड़ा बयान: बरेली में सड़कों पर उतरना था गलत!
मंडी के द्रुब्बल में राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन
मुंबई एयरपोर्ट पर 7.95 किलोग्राम कोकीन बरामद, दो महिलाएं गिरफ्तार
महिला वर्ल्ड कप: 200 के पार हुआ भारत का स्कोर, कुछ देर के लिए इसलिए रुका था मैच
Zoho Mail पर बनाना है अकाउंट? आसान है तरीका, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस