रामगढ़, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष के पद को लेकर अक्सर विवाद रहा है। कार्यकर्ता हर बार अपने आप को ठगा महसूस करते थे। उन्हें ऐसा महसूस होता था कि केंद्रीय समिति उन पर अपना डिक्टेटरशिप चल रही है। लेकिन अब इस मानसिकता को दूर करने के लिए कांग्रेस ने नई पहल शुरू की है। पहली बार ऐसा हो रहा है कि जिला अध्यक्ष पद पर एक ऐसे कार्यकर्ता को बैठाया जाएगा जो विवाद रहित होगा।
शनिवार को रामगढ़ में संगठन सृजन कार्यक्रम की पहली बैठक चैंबर भवन में हुई। इस बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में छत्तीसगढ़ के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष के पद के लिए अपनी दावेदारी की है। अगले सात दिनों तक वे रामगढ़ जिले में रहेंगे। वे जिला से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता से मिलेंगे। इसके अलावा समाज के विभिन्न वर्गों से वार्ता करने के बाद ही अपनी रिपोर्ट ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी को सौंपेंगे।
बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक सह खिजरी विधायक राजेश कच्छप, विधायक ममता देवी, प्रदीप तुलस्यान, ज्योति मथारू, जिलाध्यक्ष मुन्ना पासवान, कार्यकारी अध्यक्ष पंकज तिवारी, मुकेश यादव सहित अन्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
बच्चों को लेकर कार चला रहे हैं? ये गलती की तो लगेगा डबल जुर्माना
घर में छिपकलियों का आतंक खत्म! सिर्फ ₹2 में अपनाएं ये 2 ट्रिक, असर चौंकाने वाला
यूरिक एसिड बढ़ने पर यंगस्टर्स के शरीर में ये लक्षण देखे जाते हैं
संजू सैमसन की एशिया कप से छुट्टी, कप्तान सूर्या ने नए ओपनर और विकेटकीपर का चयन किया
सोने के भाव में उछाल के बीच जानें कैसे सस्ते गोल्ड के गहने खरीद सकते हैं आप? दुबई में भी इसलिए होती है जमकर खरीदारी