शिमला, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजधानी शिमला के संजौली उपनगर स्थित ढिंगूधार कालोनी में बुधवार रात शरारती तत्वों ने सड़क किनारे खड़ी करीब एक दर्जन गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले। सुबह जब लोग अपनी गाड़ियों के पास पहुंचे तो उन्हें टूटी हालत में देखकर दंग रह गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही ढली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार रात लगभग साढ़े 12 बजे तीन से चार अज्ञात युवकों ने हुड़दंग मचाते हुए 10 से 12 वाहनों के शीशे तोड़े। घटना के बाद कॉलोनी में दहशत का माहौल है। गुरुवार सुबह प्रभावित वाहन मालिकों ने जब यह नजारा देखा तो उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की।
पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। आश्चर्य की बात यह है कि जिस जगह यह वारदात हुई वहां से महज 250 मीटर की दूरी पर संजौली पुलिस चौकी और लगभग 300 मीटर दूर ढली थाना है। ऐसे में रात्रि गश्त की प्रभावशीलता पर भी सवाल उठ रहे हैं।
ढली थाना प्रभारी विरलोचन नेगी ने गुरूवार को बताया कि पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों की धरपकड़ की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
कन्या राशि वालों की बल्ले-बल्ले! 22 अगस्त का राशिफल है खास
Millie Bobby Brown ने अपनाया मातृत्व, पहले बच्चे का स्वागत किया
एशिया कप 2025 से पहले भारतीय टीम COE में फिटनेस कैंप में भाग लेगी: रिपोर्ट्स
मिली बॉबी ब्राउन ने पति जेक बोंजियोवी के साथ गोद ली बेटी
Iqra Dutt: संजय दत्त की बेटी की वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर मचाई धूम